Car Price: इस एसयूवी पर मिला अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट, रकम पे विश्वास नहीं होगा

अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप को भारत में 8 साल का समय पूरा हो चुका है। कंपनी फिलहाल अपनी 8वीं सालगिरह मना रही है और अपनी SUVs पर बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर आप फिलहाल कंपनी के ऑफर्स का फायदा उठाते हैं तो आप 2.5 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक की रकम बचा सकते हैं।

इस कंपनी की कारों पर मिल रहा भारत का सबसे बड़ा डिस्काउंट, बचेंगे 12 लाख तक

Car Offers: जानी मानी अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप इस वक्त भारत में अपनी 8वीं सालगिरह मना रही है। जश्न मनाते हुए कंपनी द्वारा अपनी दमदार SUVs पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। भारत में जीप की मेरीडियन, कंपास, रेंगलर और ग्रैंड चेरोकी SUVs मौजूद हैं। अगर आप अभी इस ऑफर के तहत कार खरीदते हैं तो आप 2.5 लाख से 12 लाख रुपये तक की रकम बचा सकते हैं। आइये आपको जीप की दमदार SUVs पर मिल रहे छप्परफाड़ डिस्काउंट के बारे में बताते हैं।

इन SUVs पर मिल रहा 2.5 लाख का डिस्काउंट

जीप की 5 सीटर SUV कंपास और 7 सीटर SUV मेरीडियन को भारत में काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल कंपनी अपनी मेरिडियन SUV पर 2 लाख रुपये तो कंपास पर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। आप कैश बेनिफिट के रूप में इस डिस्काउंट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही एक्सचेंज, लॉयल्टी और कॉर्पोरेट बेनिफिट के तहत भी डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है। यह एक लिमिटेड टाइम ऑफर है और 31 अगस्त 2024 तक ही लागू रहेगा।

End Of Feed