ऋतिक रोशन ने खरीदी जीप की नई कार, कंपनी ने जारी किया वीडियो
जानी मानी अमेरिकी कार निर्माता कंपनी जीप ने हाल ही में जानकारी देते हुए बताया है कि ऋतिक रोशन ने रेंगलर 2024 को अपने गैराज में शामिल किया है। कमाल की बात ये है कि ‘ग्रीक-गॉड’ माने जाने वाले ऋतिक रोशन ने जीप के साथ वीडियो भी जारी किया है।
जीप
Jeep Collabs With Hrihik Roshan: जीप अमेरिकी कार निर्माता कंपनी है और इस कंपनी को दमदार और परफॉरमेंस बेस्ड SUVs बनाने के लिए जाना जाता है। हाल ही में जीप इंडिया ने ‘ग्रीक गॉड’ कहे जाने वाले ऋतिक रोशन के साथ कोलैब कर एक वीडियो बनाया है। ऋतिक रोशन जीप इंडिया ब्रैंड के दोस्त हैं और साथ ही वह कंपनी के कस्टमर भी हैं। ऋतिक रोशन ने जीप की दमदार ऑफ-रोड SUV जीप रेंगलर रुबिकन को अपने गैराज में भी शामिल किया है।
जीप रेंगलर रुबिकन
जीप रेंगलर रुबिकन एक दमदार SUV है जिसे विशेष रूप से ऑफ-रोड के लिए तैयार किया गया है। कुछ समय पहले ही जीप रेंगलर को महत्त्वपूर्ण अपडेट्स भी दिए गए थे और साथ ही कार के डिजाईन में कुछ अपडेट्स के साथ इसे मार्केट में पेश किया गया था। अब भारत में जीप की कारों के साथ ऋतिक रोशन ब्रैंड मेनेजर के रूप में नजर आयेंगे।
जीप इंडिया को बेहद खुशी
इस मौके पर जीप इंडिया के डायरेक्टर कुमार प्रियेश ने कहा कि जीप लाइफ और इसकी विभिन्नताओं से भरी कम्युनिटी में एक्टर का स्वागत करके हमें बेहद खुशी है। एक ऐसे SUV ब्रैंड के रूप में, जिसे अनजाने को जानने में ख़ुशी मिलती है और हमेशा अपनी सीमा का विस्तार करते रहता है, हमें खुशी है कि ऋतिक हमारे साथ हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pawan Mishra author
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited