महिंद्रा थार की बढ़ेंगी मुश्किलें, जीप लेकर आ रही है मिनी रेंगलर

महिंद्रा थार को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में भी शामिल है। अपने आइकॉनिक डिजाईन और दमदार फीचर्स की बदौलत थार ने भारतीय कार मार्केट में मोनोपॉली बना ली है। लेकिन अब अमेरिकन कार निर्माता कंपनी जीप, थार का मुकाबला करने के लिए अपनी नई कार पेश कर सकती है। आइये जानते हैं क्या थार के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं?

Jeep Mini Wrangler

महिंद्रा थार का मुकाबला करने के लिए जीप पेश करेगी नई कार

Jeep Wrangler Mini: भारत में पिछ्ले कुछ समय के दौरान SUVs की मांग काफी तेजी से बढ़ी है। इसी बीच भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा ने एक से बढ़कर एक SUVs पेश कर मार्केट में अपनी धाक जमाई है। महिंद्रा थार एक ऐसी SUV है जिसने न सिर्फ अपने आइकॉनिक डिजाईन, बल्कि अपनी जबरदस्त ऑफ रोड क्षमताओं की बदौलत भी मार्केट में अपने पैर जमा लिए हैं। मारुती जिम्नी और फोर्स गुरखा के आने के बाद भी महिंद्रा थार का जलवा कम नहीं हुआ है। लेकिन अमेरिकन कार निर्माता कंपनी जीप ने फैसला किया है कि वो थार का मुकाबला करने के लिए अपनी नई कार पेश करेगी। जीप की ऑफ रोड SUV रेंगलर को दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अपनी इस दमदार ऑफ रोड SUV का मिनी वेरिएंट भारत में पेश कर सकती है।

जीप की मिनी रेंगलरजीप की इस नई कार में आपको रेंगलर से मिलता-जुलता ही डिजाईन देखने को मिलेगा। जीप की मिनी रेंगलर में आपको दमदार ऑफ-रोड फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। जीप की मिनी रेंगलर भी थार की तरह ही बॉडी ऑन फ्रेम चेसिस पर आधारित होगी। इतना ही नहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो जीप की मिनी रेंगलर पेट्रोल के साथ-साथ डीजल वेरिएंट में भी पेश की जाएगी। जीप की मिनी रेंगलर में आपको 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन भी मिलेगा और साथ ही बेहतर ऑफ रोड प्रदर्शन के लिए कार में डिफरेन्शल लॉक का फीचर भी होगा।

यह भी पढ़ें: Honda की इस सेडान पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, 1 लीटर में 27 किलोमीटर की गारंटी

अन्य आकर्षक फीचर्सरिपोर्ट्स के अनुसार थार का मुकाबला करने आ रही जीप रेंगलर को एक पारिवारिक कार के तौर पर प्लान किया जा रहा है। इसका सीधा मतलब ये है कि कार में आपको कम्फर्ट से संबंधित काफी आकर्षक फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो जीप की मिनी रेंगलर में आपको बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ वायरलेस चार्जिंग, इलेक्ट्रिक एडजस्ट सीट, सीट वेंटिलेशन, पैनारोमिक सनरूफ और ड्यूल जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल AC जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited