टाटा की इस कंपनी ने मिलाया चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी से हाथ, अब चीन में बेचेगी कार
टाटा के अधिग्रहण वाली कंपनी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) ने हाल ही में चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी चेरी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत जैगुआर लैंड रोवर अपनी पॉपुलर SUV फ्रीलैंडर को इलेक्ट्रिक कार के रूप में लॉन्च करेगी जिसकी बिक्री की शुरुआत चीन से होगी। आइये जानते हैं इस साझेदारी के बार में सबकुछ।
टाटा की इस कंपनी ने मिलाया चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी से हाथ, अब चीन में बेचेगी कार
Jaguar Land Rover FreeLander: जैगुआर लैंड रोवर (JLR) टाटा के अधिग्रहण वाली कंपनी है। JLR की कारों को उनकी दमदार परफॉरमेंस और शानदार लग्जरी फीचर्स के लिए भी जाना जाता है। अब हाल ही में JLR ने चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी चेरी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत जैगुआर लैंड रोवर चीनी कार निर्माता कंपनी चेरी के साथ मिलकर चीनी कार मार्केट के लिए इलेक्ट्रिक कारें तैयार करेगी। आपको बता दें कि ब्रिटेन आधारित JLR इस चीनी कंपनी के साथ पिछले 12 सालों से चेरी जैगुआर लैंड रोवर ब्रैंड (CJLR) के तहत साझेदारी में बनी हुई है। इस नए अग्रीमेंट के तहत JLR अपनी पॉपुलर SUV फ्रीलैंडर को इलेक्ट्रिक कार के रूप में वापस लेकर आने के बारे में विचार कर रही है।
इलेक्ट्रिक फ्रीलैंडर
फ्रीलैंडर, JLR की 4x4 कारों की पॉपुलर सीरीज थी जिसे दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता था। अब JLR चेरी के इलेक्ट्रिक कारों के प्लेटफॉर्म पर फ्रीलैंडर को तैयार करेगी। नए अग्रीमेंट के तहत जारी किये गए बयान में JLR और चेरी ने यह भी कहा है कि नई इलेक्ट्रिक कारें JLR और चेरी के वर्तमान पोर्टफोलियो से अलग रहेंगी।
यह भी पढ़ें: Kia Carnival 2024: पहाड़ों में टेस्टिंग करती नजर आई कार्निवल 2024, मिल सकते हैं ये धांसू फीचर्स
साथ आयेंगे चेरी और JLR
कंपनी द्वारा जारी किये गए बयान के मुताबिक फ्रीलैंडर ब्रैंड के तहत मेनस्ट्रीम इलेक्ट्रिक कारें तैयार की जाएंगी। इस सीरीज की कारों को पहले चीन में बेचा जाएगा और उसके कुछ सालों के बाद दुनिया भर में इस ब्रैंड के तहत कारें बेची जायेंगी। इन नई इलेक्ट्रिक कारों को बनाने के लिए JLR के साथ-साथ चेरी की क्रिएटिव टीमें भी साथ मिलकर काम करेंगी। इन कारों को चंग्शु, चीन में मौजूद CJLR के प्लांट में तैयार किया जाएगा और ये कारें दुनिया भर में विभिन्न डीलरशिप के तहत बेचीं जायेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited