टाटा की इस कंपनी ने मिलाया चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी से हाथ, अब चीन में बेचेगी कार

टाटा के अधिग्रहण वाली कंपनी जैगुआर लैंड रोवर (JLR) ने हाल ही में चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी चेरी के साथ साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत जैगुआर लैंड रोवर अपनी पॉपुलर SUV फ्रीलैंडर को इलेक्ट्रिक कार के रूप में लॉन्च करेगी जिसकी बिक्री की शुरुआत चीन से होगी। आइये जानते हैं इस साझेदारी के बार में सबकुछ।

टाटा की इस कंपनी ने मिलाया चीनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी से हाथ, अब चीन में बेचेगी कार

Jaguar Land Rover FreeLander: जैगुआर लैंड रोवर (JLR) टाटा के अधिग्रहण वाली कंपनी है। JLR की कारों को उनकी दमदार परफॉरमेंस और शानदार लग्जरी फीचर्स के लिए भी जाना जाता है। अब हाल ही में JLR ने चीनी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी चेरी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस साझेदारी के तहत जैगुआर लैंड रोवर चीनी कार निर्माता कंपनी चेरी के साथ मिलकर चीनी कार मार्केट के लिए इलेक्ट्रिक कारें तैयार करेगी। आपको बता दें कि ब्रिटेन आधारित JLR इस चीनी कंपनी के साथ पिछले 12 सालों से चेरी जैगुआर लैंड रोवर ब्रैंड (CJLR) के तहत साझेदारी में बनी हुई है। इस नए अग्रीमेंट के तहत JLR अपनी पॉपुलर SUV फ्रीलैंडर को इलेक्ट्रिक कार के रूप में वापस लेकर आने के बारे में विचार कर रही है।

इलेक्ट्रिक फ्रीलैंडर

फ्रीलैंडर, JLR की 4x4 कारों की पॉपुलर सीरीज थी जिसे दुनिया भर में काफी पसंद किया जाता था। अब JLR चेरी के इलेक्ट्रिक कारों के प्लेटफॉर्म पर फ्रीलैंडर को तैयार करेगी। नए अग्रीमेंट के तहत जारी किये गए बयान में JLR और चेरी ने यह भी कहा है कि नई इलेक्ट्रिक कारें JLR और चेरी के वर्तमान पोर्टफोलियो से अलग रहेंगी।

End Of Feed