Joy E-Bikes: इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिल रहा होली डिस्काउंट, महिलाओं के लिए खास ऑफर भी
मार्च में होली के दिन ही महिला दिवस भी मनाया जाएगा। ऐसे में ई-स्कटूर कंपनी ने होली ऑफर के साथ महिलाओं के लिए खास छूट के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर दे रही है।
होली ऑफर महिला दिवस पर खास ऑफर।
- आरटीओ और इंश्योरेंस में मिल रही छूट
- सामान्य तौर पर 12 हजार रुपये का है डिस्काउंट
- महिलाओं को अलग से 2,000 रुपये की मिल रही छूट
Holi and Women's Day Offer: जॉय ई-बाइक (Joy e-bike) को खरीदने का आपके पास शानदार मौका है। कंपनी ने होली (Holi) और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2023 (International Women’s Day 2023) के अवसर पर कई विशेष छूट और ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने आरटीओ और इंश्योरेंस के साथ 12,000 रुपये तक की खास छूट दे रही है। हालांकि ये ऑफर और छूट केवल 31 मार्च, 2023 तक ही मिलेंगे।
ये छूट 4,000 रुपये से है शुरू
ये खास ऑफर जॉय ई-बाइक के मॉडल के हिसाब से अलग-अलग है। कंपनी जिन मॉडल पर ऑफर दे रही हैं उन ई-स्कूटर में ग्लोब, वुल्फ, जेन नेक्स्ट नानू, वुल्फ+, जेन नेक्स्ट नानू+, वुल्फ इको और जेन नेक्स्ट नानू इको शामिल है। कंपनी द ग्लोब, वुल्फ और जेन नेक्स्ट नानू मॉडल पर 7,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जबकि वुल्फ इको और जेन नेक्स्ट नानू इको पर 4,000 रुपये तक की छूट दे रही है। वहीं वुल्फ प्लस और जेन नेक्स्ट नानू प्लस पर सबसे ज्यादा 12,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
महिलाओं को अलग से 2,000 रुपये की छूट
इस छूटर के बाद 8 से 11 मार्च, 2023 के बीच यदि कोई महिला जॉय ई-बाइक खरीदती है, तो उन्हें एक्स्ट्रा 2,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। इस तरह महिला को कुल मिलाकर 14 हजार रुपये तक की छूट दी जा रही है। हालांकि जॉय ई-बाइक का यह ऑफर नए लॉन्च किए गए जॉय ई-बाइक मिहोस के लिए नहीं होगा। बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 में मिहोस को पेश किया था। मिहोस इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 450X, ओला एस1, रिवर इंडी को टक्कर देने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited