ओलंपिक में मेडल लाने वाले सभी खिलाड़ियों की मौज, मिलेगी ये धांसू इलेक्ट्रिक कार

MG Windsor EV For Every Olympic Medal Winner: जेएसडब्ल्यू ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन जिंदल ने कहा है कि वो पेरिस ओलंपिक में पदक लाने वाले हर खिलाड़ी को जल्द लॉन्च होने वाली नई एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार तोहफे में देंगे। ये एक प्रीमियम कैटेगिरी की इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर होगी जिसका केबिन फीचर्स से लोडेड होगा।

ारे दे मे ईव 20 पये बजट लॉ्च किया जा सकता है

मुख्य बातें
  • सभी ओलंपिक पदक विजेताओं को तोहफा
  • सज्जन जिंदल गिफ्ट करेंगे इलेक्ट्रिक कार
  • जल्द भारत में लॉन्च होगी नई विंडसर ईवी

MG Windsor EV For Every Olympic Medal Winner: एमजी मोटर ने कुछ समय पहले ही जेएसडब्ल्यू के साथ जॉइंट वेंचर साइन किया है। अब जेएसडब्ल्यू ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन सज्जन जिंदल ने दिल खुश करने वाली घोषणा की है। जिंदल ने कहा है कि वो पेरिस ओलंपिक में पदक लाने वाले हर खिलाड़ी को जल्द लॉन्च होने वाली नई एमजी विंडसर इलेक्ट्रिक कार तोहफे में देंगे। सज्जन जिंदल ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए ये खबर देशवासियों को दी है। ये एक इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर है जो पहले से विदेशी बाजार में बिक रही है और माना जा रहा है कि भारतीय मॉडल भी समान ही होगा। हमारे देश में इस ईवी को 20 लाख रुपये बजट में लॉन्च किया जा सकता है।

लुक और फीचर्स में जोरदार

विदेशी मार्केट में उपलब्ध ये इलेक्ट्रिक कार लुक और स्टाइल में बहुत जोरदार है। इसके साथ एलईडी डीआरएल, निचले हिस्से में लगे हेडलैंप्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स, फ्लश डोर हैंडल्स और कनेक्टेड एलईडी टेललाइट मिले हैं। केबिन की बात करें तो यहां 15.6-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 8.8-इंच डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं। डैशबोर्ड पर वुडन और ब्रोन्ज फिनिश दिए गए हैं। इसके अलावा केबिन को डार्क थीम पर तैयार किया गया है जो ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ आता है।

End Of Feed