जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने शेल से मिलाया हाथ, पेट्रोल पंप पर मिलेंगे ईवी चार्जर
JSW MG India And Shell Partnership: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने के लिए शेल इंडिया से हाथ मिलाया है। इससे कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग करना काफी आसान होगा और लंबी दूरी तय करने में ग्राहकों को बिल्कुल भी झिझकना नहीं पड़ेगा।
उपयोगकर्ताओं के लिए लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक होगी।
- जेएसडब्ल्यू एमजी और शेल की साझेदारी
- देशभर में व्यापक चार्जिंग नेटवर्क बनाएंगे
- इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग में होगी आसानी
JSW MG India And Shell Partnership: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए शेल इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। साझेदारी के तहत, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के ग्राहक वाहन चार्जिंग के लिए देश भर में शेल के व्यापक ईंधन स्टेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग करना काफी आसान होगा और लंबी दूरी तय करने में ग्राहकों को बिल्कुल भी झिझकना नहीं पड़ेगा।
50 किलोवाट, 60 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने एक बयान में कहा, समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार शेल इंडिया पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर सीसीएस 50 किलोवाट और 60 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर लगाएगी जिससे ईवी चार्जिंग तंत्र मजबूत होगा। ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक होगी।
साझेदारी का मकसद डिजिटल एकीकरण
कंपनी के मुख्य वृद्धि अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, ‘‘शेल इंडिया के साथ हमारी साझेदारी टिकाऊ परिवहन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इससे देश भर में लोग ईवी अपनाने को लेकर प्रोत्साहित होंगे।’’ शेल इंडिया के बाजार निदेशक संजय वर्की ने कहा कि इस साझेदारी का मकसद डिजिटल एकीकरण तथा ग्राहक-केंद्रित पहलों का लाभ उठाकर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को व्यापक रूप से अपनाए जाने को बल देना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited