जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने शेल से मिलाया हाथ, पेट्रोल पंप पर मिलेंगे ईवी चार्जर

JSW MG India And Shell Partnership: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने देशभर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार करने के लिए शेल इंडिया से हाथ मिलाया है। इससे कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग करना काफी आसान होगा और लंबी दूरी तय करने में ग्राहकों को बिल्कुल भी झिझकना नहीं पड़ेगा।

उपयोगकर्ताओं के लिए लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक होगी

मुख्य बातें
  • जेएसडब्ल्यू एमजी और शेल की साझेदारी
  • देशभर में व्यापक चार्जिंग नेटवर्क बनाएंगे
  • इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग में होगी आसानी

JSW MG India And Shell Partnership: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने देश भर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सार्वजनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए शेल इंडिया के साथ हाथ मिलाया है। साझेदारी के तहत, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के ग्राहक वाहन चार्जिंग के लिए देश भर में शेल के व्यापक ईंधन स्टेशन का इस्तेमाल कर सकेंगे। इससे कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग करना काफी आसान होगा और लंबी दूरी तय करने में ग्राहकों को बिल्कुल भी झिझकना नहीं पड़ेगा।

50 किलोवाट, 60 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने एक बयान में कहा, समझौता ज्ञापन (एमओयू) के अनुसार शेल इंडिया पूरे भारत में विभिन्न स्थानों पर सीसीएस 50 किलोवाट और 60 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर लगाएगी जिससे ईवी चार्जिंग तंत्र मजबूत होगा। ईवी उपयोगकर्ताओं के लिए लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक होगी।

साझेदारी का मकसद डिजिटल एकीकरण

कंपनी के मुख्य वृद्धि अधिकारी गौरव गुप्ता ने कहा, ‘‘शेल इंडिया के साथ हमारी साझेदारी टिकाऊ परिवहन के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इससे देश भर में लोग ईवी अपनाने को लेकर प्रोत्साहित होंगे।’’ शेल इंडिया के बाजार निदेशक संजय वर्की ने कहा कि इस साझेदारी का मकसद डिजिटल एकीकरण तथा ग्राहक-केंद्रित पहलों का लाभ उठाकर देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को व्यापक रूप से अपनाए जाने को बल देना है।

End Of Feed