MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
MG M9 Luxury MPV: एमजी एम9 लग्जरी एमपीवी को इसी साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री नई एमजी सिलेक्ट रेंज से की जाएगी। ये कंपनी की प्रीमियम गाड़ियों के लिए खोली गई रिटेल रेंज है। एमजी इंडिया मार्च 2025 से इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर देगी।
इसकी बिक्री नई एमजी सिलेक्ट रेंज से की जाएगी।
मुख्य बातें
- एमजी एम9 लग्जरी एमपीवी पेश
- मार्च 2025 से शुरू होगी बुकिंग
- अप्रैल से ग्राहकों को मिलेगी कार
MG M9 Luxury MPV: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2025 में नई लग्जरी एमपीवी शोकेस की है जिसका नाम एम9 है। ये असल में मैक्सस मीफा 9 एमपीवी का रीबैज्ड वर्जन है जिसे ग्लोबल मार्केट में पहले से बेचा जा रहा है। एमजी एम9 लग्जरी एमपीवी को इसी साल के अंत तक भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री नई एमजी सिलेक्ट रेंज से की जाएगी। ये कंपनी की प्रीमियम गाड़ियों के लिए खोली गई रिटेल रेंज है। एमजी इंडिया मार्च 2025 से इस कार के लिए बुकिंग लेना शुरू कर देगी और 2 अप्रैल से ग्राहकों को इसकी डिलीवरी मिलने लगेगी।
प्रीमियम है नई एम9 एमपीवी
एमजी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इस एमपीवी को मीफा 9 नाम से पेश किया था, जिसका प्रोडक्शन मॉडल 2 साल बाद दिखा है। इसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 65 लाख रुपये होने का अनुमान है। एमजी एम9 एमपीवी को तीन कतार वाली 7-सीटर केबिन दिया गया है जो खूब सारी जगह के साथ आया है। दूसरी रो में रिक्लाइनिंग ओटोमैन सीट्स मिली हैं जो 8 मसाज फंक्शन से लैस हैं। इसके अलावा आराम के भी कई सारे फीचर्स मिले हैं जिनमें तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी रो में टचस्क्रीन पैनल, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल सनरूफ, पावर स्लाइडिंग रियर डोर्स और रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन शामिल हैं।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगी
एमजी एम9 एमपीवी के साथ सभी जगह एलईडी लाइट्स, शानदार लुक और स्टाइल के साथ दमदार डिजाइन लैंग्वेज दी गई है। ना सिर्फ दिखने में ये इलेक्ट्रिक एमपीवी दमदार है, बल्कि इसे काफी ताकतवर भी बनाया गया है। एमजी इंडिया ने किआ कार्निवल की सफलता के बाद ये समझ लिया है कि प्रीमियम एमपीवी की डिमांड भी देश में काफी है। इसके साथ 90 किलोवाट आर बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 430 किमी तक होने का दावा किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited