भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश होगी MG की नई MPV, नहीं पीती बूंद भर पेट्रोल

New MG M9 Premium MPV: एमजी सेलेक्ट ऑउटलेट्स के जरिए नई एमजी एम9 को बेचा जाएगा जो सायबर्स्टर स्पोर्ट के बाद दूसरा प्रीमियम प्रोडक्ट है। कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इन दोनों नए मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है जिसकी शुरुआत 17 जनवरी से होगी। मार्च तक इसकी बिक्री शुरू हो सकती है।

मार्च 2025 तक भारत में नई एमजी एम9 एमपीवी को लॉन्च कर दिया जाएगा

मुख्य बातें
  • MG जल्द पेश करेगी New M9 MPV
  • सिंगल चार्ज में चेगली 430 किमी तक
  • भारत मोबिलिटी एक्सपो में होगी शोकेस

New MG M9 Premium MPV: जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया बहुत जल्द ब्रांड की दूसरी प्रीमियम इलेक्ट्रिक गाड़ी मार्केट में लॉन्च करने वाली है। एमजी सेलेक्ट ऑउटलेट्स के जरिए नई एमजी एम9 को बेचा जाएगा जो सायबर्स्टर स्पोर्ट के बाद दूसरा प्रीमियम प्रोडक्ट है। कंपनी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में इन दोनों नए मॉडल्स को लॉन्च करने वाली है जिसकी शुरुआत 17 जनवरी से होगी। बता दें कि ऑटो एक्सपो में डेब्यू के बाद मार्च 2025 तक भारत में नई एमजी एम9 एमपीवी को लॉन्च कर दिया जाएगा।

प्रीमियम होगी नई एम9 एमपीवी

एमजी ने ऑटो एक्सपो 2023 में इस एमपीवी को मीफा 9 नाम से पेश किया था, जिसका प्रोडक्शन मॉडल 2 साल बाद दिखने वाला है। इसकी एक्सशोरूम कीमत करीब 65 लाख रुपये होने का अनुमान है। एमजी एम9 एमपीवी को तीन कतार वाली 7-सीटर केबिन दिया गया है जो खूब सारी जगह के साथ आया है। दूसरी रो में रिक्लाइनिंग ओटोमैन सीट्स मिली हैं जो 8 मसाज फंक्शन से लैस हैं। इसके अलावा आराम के भी कई सारे फीचर्स मिलेंगे जिनमें तीन जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दूसरी रो में टचस्क्रीन पैनल, वेंटिलेटेड सीट्स, डुअल सनरूफ, पावर स्लाइडिंग रियर डोर्स और रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन शामिल हैं।

End Of Feed