कावासाकी 11 सितंबर को लॉन्च करेगी नई ZX-4R बाइक, दिखने में बहुत तगड़ी
kawasaki india नई zx-4r लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर चुकी है जिसकी बिक्री 11 सितंबर से शुरू होगी। कंपनी ने नई मोटरसाइकिल को जोरदार स्टाइल और डिजाइन पर बनाया है और ये खूबसूरत दिखती है।
1989 में बिकने वाली जेडएक्सआर400 की याद में ये नया मॉडल पेश किया गया है।
मुख्य बातें
- Kawasaki ZX-4R लॉन्च को तैयार
- 11 सितंबर को शुरू की जाएगी बिक्री
- दिखने में जोरदार नई मोटरसाइकिल
Kawasaki ZX-4R India Launcch: कावासाकी ने भारताय मार्केट में जेडएक्स-4आर लॉन्च करने की तैयारियां पूरी कर ली हैं। कंपनी 11 सितंबर को नई मोटरसाइकल भारत में लॉन्च करने वाली है जो कावासाकी की सबसे सस्ती 4-सिलेंडर इंजन वाली बाइक होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी देश में सिर्फ बेस वेरिएंट लॉन्च करेगी, मतलब इसके एसई और आर वेरिएंट की बिक्री भारत में नहीं होगी। 1989 में बिकने वाली जेडएक्सआर400 की याद में ये नया मॉडल पेश किया गया है। बता दें कि वैश्विक बाजार में ये बाइक पहले से बेची जा रही है जिसे अब भारत लाया जा रहा है।
कितना दमदार है इंजन
जेडएक्स-4आर के साथ कावासाकी ने 399 सीसी का चार-सिलेंडर इंजन लगाया है जो 14,500 आरपीएम पर 75 बीएचपी ताकत और 13,000 आरपीएम पर 39 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। कंपनी ने ये इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है जो क्विकशिफ्ट के साथ आता है। नई बाइक को चार राइडिंग मोड्स मिले हैं जिनमें स्पोर्ट, रोड, रेन और राइडर शामिल हैं। इस राइडिंग मोड्स को 4.3-इंच टीएफटी स्क्रीन द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है।
जोरदार ब्रेकिंग से लैस
टीएफटी स्क्रीन ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन की जानकारी देता है। तेज रफ्तार इस बाइक के अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए अगले पहिये में 4 पिस्टन डुअल पिस्टन कैलिपर्स और 290 मिमी डिस्क ब्रेक दिया गया है, वहीं पिछले हिस्से में 220 मिमी डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल पिस्टन कैलिपर दिया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN ऑटो डेस्क author
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited