भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 500, इस कीमत पर उड़ाने को मिलेगी यह बाइक

पिछले साल इटली में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल शो के दौरान कावासाकी ने निन्जा 500 की एक झलक जनता के सामने पेश की थी। अब यह बाइक भारत समेत दुनिया भर के अन्य प्रमुख बाजारों में कावासाकी निन्जा 400 की जगह लेगी। हालांकि भारत में इस बाइक को सिर्फ एक ही वैरिएंट में पेश किया जाएगा जबकि अन्य जगहों पर यह बाइक SE वैरिएंट में भी पेश की जायेगी।

Kawasaki Ninja 500

कावासाकी ने हाल ही में निन्जा 500 को भारत में लॉन्च कर दिया है

Kawasaki Ninja 500 Launched In India: कावासाकी की मोटरसाइकिलों को भारत में बहुत पसंद किया जाता है। कंपनी की बाइकों को पसंद करने वालों के लिए अब एक बेहद जरूरी खबर सामने आ रही है। पिछले साल नवंबर में कावासाकी ने इटली में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल शो EICMA के दौरान अपनी नई बाइक कावासाकी निन्जा 500 की एक झलक जनता के सामने पेश की थी। अब कंपनी ने भारत में इस बाइक को लॉन्च कर दिया है और जल्द ही यह बाइक भारत समेत दुनिया के अन्य प्रमुख मार्केटों में कावासाकी निन्जा 400 की जगह ले लेगी।

कीमत और डिजाईन

कावासाकी द्वारा भारत में यह बाइक 5.24 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। हालांकि कंपनी ने भारतीय मार्केट में इस बाइक का एक ही वैरिएंट उतारने का फैसला लिया है जबकि दुनिया में अन्य जगहों पर इस बाइक का एक अन्य SE वैरिएंट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। डिजाईन की बात करें तो यह बाइक कावासाकी की ZX-6R या फिर ZX-10R जैसी डिजाईन लैंग्वेज के साथ ही आती है और बाइक में LED हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट और LED इंडिकेटर भी देखने को मिलते हैं।

इंजन और फीचर्स

इस बाइक में आपको 451cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलता है और 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ यह इंजन 44.38 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा और आप इसे अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही बाइक में आपको टाइप-सी चार्जर भी देखने को मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited