भारत में लॉन्च हुई Kawasaki Ninja 500, इस कीमत पर उड़ाने को मिलेगी यह बाइक
पिछले साल इटली में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय मोटरसाइकिल शो के दौरान कावासाकी ने निन्जा 500 की एक झलक जनता के सामने पेश की थी। अब यह बाइक भारत समेत दुनिया भर के अन्य प्रमुख बाजारों में कावासाकी निन्जा 400 की जगह लेगी। हालांकि भारत में इस बाइक को सिर्फ एक ही वैरिएंट में पेश किया जाएगा जबकि अन्य जगहों पर यह बाइक SE वैरिएंट में भी पेश की जायेगी।
कावासाकी ने हाल ही में निन्जा 500 को भारत में लॉन्च कर दिया है
कीमत और डिजाईनकावासाकी द्वारा भारत में यह बाइक 5.24 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च की गई है। हालांकि कंपनी ने भारतीय मार्केट में इस बाइक का एक ही वैरिएंट उतारने का फैसला लिया है जबकि दुनिया में अन्य जगहों पर इस बाइक का एक अन्य SE वैरिएंट भी उपलब्ध करवाया जाएगा। डिजाईन की बात करें तो यह बाइक कावासाकी की ZX-6R या फिर ZX-10R जैसी डिजाईन लैंग्वेज के साथ ही आती है और बाइक में LED हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट और LED इंडिकेटर भी देखने को मिलते हैं।
यह भी पढ़ें: सपनों का घर खरीदने के लिए तलाश रहे हैं होम लोन? ये ऑप्शन हो सकते हैं बेस्ट!
इंजन और फीचर्सइस बाइक में आपको 451cc का पैरेलल ट्विन इंजन देखने को मिलता है और 6 स्पीड गेयरबॉक्स के साथ यह इंजन 44.38 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है। इसके साथ ही इस बाइक में आपको LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल देखने को मिलेगा और आप इसे अपने स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही बाइक में आपको टाइप-सी चार्जर भी देखने को मिलता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Ola Electric को लगातार हो रहा नुकसान, 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
Mahindra Scorpio Classic पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में पूरा हो जाएगा एसयूवी का सपना
2025 भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगी नई Creta EV, फुल पैसा वसूल होगी SUV
Toyota Innova Hycross का बड़ा कारनामा, बन चुकी है इतने लोगों की शान की सवारी
Swift के बाद अब बारी है Hybrid वेरिएंट की, भारत में शुरू हुई इस हैचबैक की टेस्टिंग
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited