कावासाकी ने पेश की जोरदार लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स, अलग हो जाती है बैटरी
Kawasaki ने दो नई Electric Bikes e-1 And Z e-1 पेश की हैं जो दिखने में बहुत जोरदार हैं और दमदार बैटरी पैक के साथ आई हैं। कंपनी ने पहली बार ई-1 और जेड-ई1 को ईआईसीएमए 2022 मोटर शो में शोकेस किया था।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की तकनीकी जानकारी साझा कर दी है।
मुख्य बातें
- कावासाकी की दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स
- स्टाइल और लुक के मामले में जोरदार
- दमदार बैटरी पैक से लैस दोनों बाइक्स
Kawasaki New Electric Bikes: कावासाकी ने ग्लोबल मार्केट के लिए अपनी पूरी तरह इलेक्ट्रिक बाइक निन्जा ई-1 और जेड ई-1 से ईआईसीएमए 2022 में पर्दा हटाया था। अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की तकनीकी जानकारी साझा कर दी है। कावासाकी की ये दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स दो रिमूवेबल यानी अलग होने वाली लिथियम-आयन बैटरी के साथ आई हैं। इन दोनों की अलग-अलग क्षमता 1.5 किलोवाट-आर है। इनमें से एक को चार्ज होने में 3.7 घंटे का समय लगता है, यानी दोनों 7.4 घंटे में चार्ज होंगी। हालांकि इन्हें अलग-अलग चार्जर से एक साथ भी चार्ज किया जा सकता है।
कितनी फुर्तीली हैं ई-बाइक्स
कावासाकी ई-1 और जेड ई-1 के बैटरी पैक इसकी इलेक्ट्रिक मोटर को 9 किलोवाट पीक पावर देते हैं, वहीं 5 किलोवाट ताकत लगातार मिलती रहती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स को कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनके हिसाब से रफ्तार कम ज्यादा होती है। इसन दोनों की टॉप स्पीड क्रमशः 84 किमी/घंटा और 105 किमी/घंटा है। बता दें कि बैटरी चार्जिंग जैसे ही 35 प्रतिशत के नीचे पहुंचती है, इन दोनों ई-बाइक्स का मोड अपने आप ईको हो जाता है और आप फिर ई-बूस्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाते।
दिखने में दोनों हैं जोरदार
लुक और स्टाइल में ये दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स बहुत जोरदार हैं। इनके ज्यादातर पुर्जे ईंधन से चलने वाली निन्जा 400 और जेड400 से लिए गए हैं। अगले हिस्से में 41 मिमी के टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स के साथ डुअल-चैनल एबीएस भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ईको मोड में इस इलेक्ट्रिक बाइक को 72 किमी तक चलाया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी ने इन दोनों ई-बाइक्स के साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN ऑटो डेस्क author
ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited