कावासाकी ने पेश की जोरदार लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक्स, अलग हो जाती है बैटरी

Kawasaki ने दो नई Electric Bikes e-1 And Z e-1 पेश की हैं जो दिखने में बहुत जोरदार हैं और दमदार बैटरी पैक के साथ आई हैं। कंपनी ने पहली बार ई-1 और जेड-ई1 को ईआईसीएमए 2022 मोटर शो में शोकेस किया था।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की तकनीकी जानकारी साझा कर दी है

मुख्य बातें
  • कावासाकी की दो नई इलेक्ट्रिक बाइक्स
  • स्टाइल और लुक के मामले में जोरदार
  • दमदार बैटरी पैक से लैस दोनों बाइक्स

Kawasaki New Electric Bikes: कावासाकी ने ग्लोबल मार्केट के लिए अपनी पूरी तरह इलेक्ट्रिक बाइक निन्जा ई-1 और जेड ई-1 से ईआईसीएमए 2022 में पर्दा हटाया था। अब कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक की तकनीकी जानकारी साझा कर दी है। कावासाकी की ये दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स दो रिमूवेबल यानी अलग होने वाली लिथियम-आयन बैटरी के साथ आई हैं। इन दोनों की अलग-अलग क्षमता 1.5 किलोवाट-आर है। इनमें से एक को चार्ज होने में 3.7 घंटे का समय लगता है, यानी दोनों 7.4 घंटे में चार्ज होंगी। हालांकि इन्हें अलग-अलग चार्जर से एक साथ भी चार्ज किया जा सकता है।

संबंधित खबरें

कितनी फुर्तीली हैं ई-बाइक्स

संबंधित खबरें

कावासाकी ई-1 और जेड ई-1 के बैटरी पैक इसकी इलेक्ट्रिक मोटर को 9 किलोवाट पीक पावर देते हैं, वहीं 5 किलोवाट ताकत लगातार मिलती रहती है। इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स को कई राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनके हिसाब से रफ्तार कम ज्यादा होती है। इसन दोनों की टॉप स्पीड क्रमशः 84 किमी/घंटा और 105 किमी/घंटा है। बता दें कि बैटरी चार्जिंग जैसे ही 35 प्रतिशत के नीचे पहुंचती है, इन दोनों ई-बाइक्स का मोड अपने आप ईको हो जाता है और आप फिर ई-बूस्ट का इस्तेमाल नहीं कर पाते।

संबंधित खबरें
End Of Feed