17 अक्टूबर को लॉन्च होगी नई Kawasaki KLX 230 S, हीरो एक्सपल्स से मुकाबला

Kawasaki KLX 230 S India Launch: कावासाकी नई केएलएक्स 230 एस डुअल स्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च करने वाली है। कावासाकी ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और नई बाइक की बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। देश में इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स 200 से होने वाला है जिसका अपडेटेड और दमदार मॉडल भी जल्द आने वाला है।

Kawasaki KLX 230 S Launching In India

नई बाइक की बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

मुख्य बातें
  • कावासाकी भारत ला रही नई स्पोर्ट बाइक
  • 17 अक्टूबर को लॉन्च होगी KLX 230 S
  • हीरो एक्सपल्स से करेगी दमदार मुकाबला

Kawasaki KLX 230 S India Launch: भारतीय मार्केट में अब स्पोर्ट मोटरसाइकिल का चलन भी बढ़ने लगा है। हीरो मोटोकॉर्प की एक्सपल्स 200 इसकी गवाह है और कंपनी बहुत जल्द देश में इसका अपडेटेड मॉडल लाने वाली है। अब इसके मुकाबले कावासाकी नई केएलएक्स 230 एस डुअल स्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च करने वाली है। कावासाकी ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और नई बाइक की बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। हालांकि टीजर में कंपनी ने इसके नाम और कौन सी बाइक होगी इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन फोटो पर ऑफरोड थीम देख अंदाजा लगाया जा सकता है।

किसी भी रास्ते से डरेगी नहीं

कावासाकी केएलएक्स 230 एस सिर्फ स्पोर्ट्स और ऑफरोड के लिए तैयार मोटरसाइकिल है। भारत में बाइक का जो वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा वो फ्रेंडलियर एस होगा जिसके साथ कुछ घटा हुआ सस्पेंशल ट्रैवल और नीची सीट हाइट दी गई है। इस बाइक के साथ 239 मिमी का धाकड़ ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। कावासाकी केएलएक्स 230 एस का भार सिर्फ 133 किग्रा है और इसे किसी भी रास्ते पर बिना किसी परेशानी के चलाया जा सकता है। खासतौर पर पहाड़ी और रेगिस्तानी के साथ कीचड़ भरे इलाकों में।

ये भी पढ़ें : New KTM 200 Duke भारत में हुई लॉन्च, नए 5 इंच TFT डिस्प्ले के साथ आई बाइक

कितना दमदार है इंजन

भारत में लॉन्च होने वाली कावासाकी केएलएक्स 230 एस का भार कुछ बढ़ सकता है। यहां ईंधन नियमों के हिसाब से बाइक में कुछ बदलाव मिल सकते हैं, वहीं एबीएस भी इसके साथ मिलने वाला है। स्पोर्ट बाइक को एयर कूल्ड 2-वाल्व सिंगल सिलेंडर इंजन मिलेगा जो 233 सीसी का है। ये बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी और अनुमान है कि ये इंजन 17 से 20 एचपी तक ताकत बनाएगा। इसके अलावा अनुमान ये भी लगाया जा रहा है कि बाइक की कीमत करीब 2 लाख रुपये होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited