17 अक्टूबर को लॉन्च होगी नई Kawasaki KLX 230 S, हीरो एक्सपल्स से मुकाबला

Kawasaki KLX 230 S India Launch: कावासाकी नई केएलएक्स 230 एस डुअल स्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च करने वाली है। कावासाकी ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और नई बाइक की बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। देश में इसका मुकाबला हीरो एक्सपल्स 200 से होने वाला है जिसका अपडेटेड और दमदार मॉडल भी जल्द आने वाला है।

नई बाइक की बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है

मुख्य बातें
  • कावासाकी भारत ला रही नई स्पोर्ट बाइक
  • 17 अक्टूबर को लॉन्च होगी KLX 230 S
  • हीरो एक्सपल्स से करेगी दमदार मुकाबला
Kawasaki KLX 230 S India Launch: भारतीय मार्केट में अब स्पोर्ट मोटरसाइकिल का चलन भी बढ़ने लगा है। हीरो मोटोकॉर्प की एक्सपल्स 200 इसकी गवाह है और कंपनी बहुत जल्द देश में इसका अपडेटेड मॉडल लाने वाली है। अब इसके मुकाबले कावासाकी नई केएलएक्स 230 एस डुअल स्पोर्ट बाइक भारत में लॉन्च करने वाली है। कावासाकी ने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है और नई बाइक की बिक्री 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। हालांकि टीजर में कंपनी ने इसके नाम और कौन सी बाइक होगी इसकी जानकारी नहीं दी है, लेकिन फोटो पर ऑफरोड थीम देख अंदाजा लगाया जा सकता है।

किसी भी रास्ते से डरेगी नहीं

कावासाकी केएलएक्स 230 एस सिर्फ स्पोर्ट्स और ऑफरोड के लिए तैयार मोटरसाइकिल है। भारत में बाइक का जो वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा वो फ्रेंडलियर एस होगा जिसके साथ कुछ घटा हुआ सस्पेंशल ट्रैवल और नीची सीट हाइट दी गई है। इस बाइक के साथ 239 मिमी का धाकड़ ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। कावासाकी केएलएक्स 230 एस का भार सिर्फ 133 किग्रा है और इसे किसी भी रास्ते पर बिना किसी परेशानी के चलाया जा सकता है। खासतौर पर पहाड़ी और रेगिस्तानी के साथ कीचड़ भरे इलाकों में।
End Of Feed