इन दो 300CC बाइक्स की कीमत में भारी कटौती, 55,000 रुपये तक घटे दाम

Keeway India ने अपनी दो 300CC बाइक्स K300N और K300R की कीमत में 55,000 रुपये तक कटौती की है। ये दोनों बाइक्स एक जैसे प्लेटफॉर्म पर बनाई गई हैं और इन दोनों के साथ कंपनी ने इंजन भी समान दिया है।

K300N की एक्सशोरूम कीमत 2.65 लाख से 2.85 लाख रुपये के बीच थी।

मुख्य बातें
  • कीवे ने 55,000 रुपये तक घटाई कीमत
  • K300N और K300R बाइक्स सस्ती हुईं
  • समान इंजन और प्लेटफॉर्म के साथ बनी

Keeway Bikes Gets Massive Price Cut: कीवे इंडिया 2022 में K300N और K300R बाइक्स देश में लॉन्च की हैं, अब कंपनी ने इन दोनों की कीमत में बड़ी कटौती की है। इनमें K300N की एक्सशोरूम कीमत 2.65 लाख से 2.85 लाख रुपये के बीच थी, वहीं K300R की एक्सशोरूम कीमत 2.99 लाख से 3.20 लाख रुपये के बीच थी। अब पहली बाइक की कीमत 30,000 रुपये घटकर 2.55 लाख रुपये हो गया है, वहीं दूसरी बाइक की एक्सशोरूम कीमत 55,000 रुपये घटकर 2.65 लाख रुपये कर दी गई है।

संबंधित खबरें

समान प्लेटफॉर्म और समान इंजन

संबंधित खबरें

कीवे की ये दोनों बाइक्स समान प्लेटफॉर्म और एक जैसे इंजन से लैस हैं। K300N और K300R दोनों के साथ 292.4 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 27.5 एचपी ताकत और 25 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो स्लिपर क्लच से लैस है।

संबंधित खबरें
End Of Feed