125 सीसी सेगमेंट में हुई शानदार लुक वाली नई बाइक की एंट्री, सिर्फ 1,000 रुपये में करें बुक

Keeway ने देश के मार्केट में अपना सातवां प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है जिसका नाम SR125 है. इस रेट्रो स्टाइल की मोटरसाइकिल को 1.19 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है और कंपनी ने इसका बुकिंग अमाउंट सिर्फ 1 हजार रुपये रखा है.

मोटरसाइकि ना Keeway SR125 रोजान इस्तेमा करन हिसा बना .

मुख्य बातें
  • कीवे SR125 रेट्रो मोटरसाइकिल लॉन्च
  • दिखने में बहुत खूबसूरत हैनई बाइक
  • सिर्फ 1,000 रुपये में करा सकते हैं बुक

Keeway SR125 Motorcycle Launched: कीवे ने भारतीय मार्केट में महंगे टू-व्हीलर्स लॉन्च करने के बाद अब 125 सीसी सेगमेंट में नई महंगी मोटरसाइकिल लॉन्च की है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है. इस मोटरसाइकिल का नाम कीवे SR125 है और ये रोजाना इस्तेमाल करने के हिसाब से बनाई गई है. दिखने में ये काफी खूबसूरत है और इसकी कीमत बढ़िया रेट्र्रो स्टाइल से ही जस्टिफाय होती है. ये भारत में ब्रांड का सातवां लॉन्च है और अब ये ब्रांड का एंट्री लेवल प्रोडक्ट भी बन गया है. हालांकि 125 सीसी रेंस में देश में ज्यादातर नागरिक किफायती मोटरसाइकिल ढूंढ रहे होते हैं, लेकिन अब ये भी ठीक विकल्प है.

संबंधित खबरें

स्टाइल और डिजाइन में उम्दा

कीवे ने SR125 को रेट्रो से प्रेरित वायर्ड स्पोक व्हील्स दिए हैं जो डुअल पर्पज टायर्स के साथ आए हैं. यहां सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और साधारण दिखने वाला गोल लाइट, सिंगल पीस सीट, अगले सस्पेंशन पर गेटर्स मिले हैं, वहीं पिछले हिस्से में लगे ट्विन शॉक सस्पेंशन इसके रेट्रो लुक को और खूबसूरत बनाते हैं. ये बाइक तीन रंगों - ग्लॉसी रेड, ग्लॉसी व्हाइट और ग्लॉसी ब्लैक में पेश की गई है.

संबंधित खबरें

कितने में हो रही है बुकिंग?

कीवे SR125 के साथ 125 सीसी का फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 9.5 बीएचपी ताकत और 8.2 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. सिर्फ 120 किग्रा भारी इस मोटरसाइकिल के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं, वहीं ये 14.5 लीटर फ्यूल टैंक के साथ आई है. 1,000 रुपये के साथ कीवे SR125 की बुकिंग जारी है और कंपनी इसी महीने के अंत से इसकी डिलीवरी भी शुरू करने वाली है.

संबंधित खबरें
End Of Feed