Kia Cars In 2025: कारेंस फेसलिफ्ट और सायरोस समेत, 2025 में लॉन्च होंगी किआ की ये कारें
नया साल अब लगभग 30 दिन दूर है और ऐसे में सभी लोग अगले साल की तरफ देख रहे हैं। अगर आप भी 2025 में नई कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और किआ की कारें आपकी पसंदीदा हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि किआ 2025 में कौन सी कारें भारत में लॉन्च कर सकती है।
कारेंस फेसलिफ्ट और सायरोस समेत, 2025 में लॉन्च होंगी किआ की ये कारें
Kia Cars: भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट और यह कार मार्केट तेजी से और बड़ी हो रही है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट में वैसे तो बहुत सी कार कंपनियां हैं लेकिन दक्षिण कोरियाई कार कंपनियां भारतीयों की पसंदीदा कंपनियों में से एक हैं। नया साल आने में अब बस कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में अगर आप साल 2025 में नई कार खरीदने के बारे में विचार कर रहे हैं और दक्षिण कोरियाई कंपनी किआ आपके पसंदीदा कार ब्रैंड्स में से एक है तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि किआ 2025 में अपनी कौन सी नई कारें भारत में लॉन्च कर सकती है।
किआ सायरोस
किआ सायरोस से 19 दिसंबर 2024 को पर्दा उठा दिया जाएगा लेकिन इस कार को पूरी तरह जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। किआ के लाइनअप में इस कार को किआ सेल्टोस और किआ सोनेट के बीच में रखा जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार में आपको ADAS, पैनारोमिक सनरूफ और प्रीमियम मैटेरियल्स जैसे धाकड़ फीचर्स देखने को मिलेंगे।
किआ कारेंस फेसलिफ्ट
किआ कारेंस एक MPV कार है और मारूति सुजुकी अर्टिगा के बाद इसे काफी पसंद किया जाता है। 2025 जनवरी में सायरोस को लॉन्च करने के बाद कंपनी किआ कारेंस का फेसलिफ्ट वेरिएंट भारत में लॉन्च कर सकती है। नई किआ कारेंस फेसलिफ्ट में आगे की तरफ नया DRL सेटअप और कनेक्टिंग LED DRLs जैसे फीचर्स ऑफर किये जा सकते हैं। कारेंस फेसलिफ्ट में ADAS, 360 डिग्री कैमरा, एम्बिएंट लाइटिंग, एयर प्यूरीफायर और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: EPFO: रिटायरमेंट के बाद PF अकाउंट से कितनी मिलेगी पेंशन, यहां समझें कैलकुलेशन
किआ कारेंस EV
आने वाले समय में किआ द्वारा कारेंस का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी भारत में पेश किया जा सकता है। इस कार में 40 kWh क्षमता वाली बैटरी देखने को मिल सकती है और यह कार लगभग 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान कर सकती है। इस कार को भारत में कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है।
किआ सायरोस EV
किआ सायरोस को पेट्रोल वेरिएंट के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी भारत में पेश किया जा सकता है। किआ की इस कार को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किआ सायरोस में 35-40 kWh क्षमता की बैटरी ऑफर की जा सकती है और यह कार 400 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर कर सकती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
Ola Electric: ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री में आई गिरावट, जानें क्या है वजह
Ola Electric Scooter: ओला लेकर आई नया S1 Z, इसे बेहद खास बनाते हैं ये 5 फीचर्स
5 दिन बाद लॉन्च होगी नई जनरेशन Honda Amaze, सामने आ गया एक्सटीरियर और इंटीरियर
इन दो महानगरों में आगे बढ़ी Honda Activa e की डिलीवरी, बड़ा टार्गेट लेकर चल रही कंपनी
BMW की बाइक्स जल्द होंगी महंगी, जनवरी 2025 से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited