नई Kia Carens फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, बड़े बदलावों के साथ जल्द होगी लॉन्च

Kia Carens Facelift Testing: किआ इंडिया बहुत जल्द नई कारेंस एमपीवी पेश करने वाली है जो भारतीय ग्राहकों की चहेती कारों में एक है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल के अंत या 2025 की शुरुआती तक किआ कारेंस एमपीवी की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी। हाल में इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

2025 शुरुआत कि कारें एमपीव बिक्र भार मे शुर जाएग

मुख्य बातें
  • Kia Carens Facelift की टेस्टिंग जारी
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी नई कारेंस
  • बड़े बदलावों के साथ पेश होगी MPV

Kia Carens Facelift Testing: किआ इंडिया बहुत जल्द ग्राहकों की चहेती कारेंस एमपीवी का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है। भारतीय मार्केट में इस एमपीवी का जोरदार मुकाबला मौजूद है, इसके बावजूद ये अर्टिगा के आस-पास ही बिकती है। अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल आ रहा है जो बड़े अपडेट्स के साथ पेश किया जाएगा। रिपोर्ट्स की मानें तो इसी साल के अंत या 2025 की शुरुआती तक किआ कारेंस एमपीवी की बिक्री भारत में शुरू हो जाएगी। हाल में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई है, इसकी वजह से अपडेट की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।

नए में क्या-क्या मिलेगा

किआ कारेंस टेस्ट मॉडल को बड़े स्तर पर अपडेट किया गया है और स्टाइल के मामले में ये कुछ किआ ईवी5 जैसी दिखती है। इसके साथ कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों वाले फीचर्स मिलने की संभावना है, क्योंकि इसकी डिजाइन लैंग्वेज भी ईवी से मिलती है। कारेंस फेसलिफ्ट में दो 10.25-इंच के स्क्रीन मिलेंगे जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के लिए होंगे। इसके अलावा एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा मिलने का भी अनुमान है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed