एक बार फिर स्पॉट हुई किआ कारेन्स फेसलिफ्ट, इन फीचर्स के साथ मचा सकती है धूम

दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ भारत में अपने पोर्टफोलियो को विस्तृत करने पर प्रमुख रूप से ध्यान दे रही है। इलेक्ट्रिक कारों के साथ-साथ किआ कारेन्स फेसलिफ्ट भी पोर्टफोलियो को विस्तृत करने के कंपनी के प्लान का हिस्सा है। हाल ही में कार को टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं किआ कारेन्स फेसलिफ्ट में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

एक बार फिर स्पॉट हुई किआ कारेन्स फेसलिफ्ट, इन फीचर्स के साथ मचा सकती है धूम

Kia Carens Facelift: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ भारत में अपने पोर्टफोलियो को बड़ा करने पर प्रमुख रूप से काम कर रही है। इस प्लान के तहत कंपनी विभिन्न सेग्मेंट्स में अपनी कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है जिनमें इलेक्ट्रिक कारें भी शामिल हैं। इलेक्ट्रिक कारों के साथ ही किआ कारेन्स फेसलिफ्ट भी कंपनी के इस प्लान का हिस्सा है। हाल ही में किआ कारेन्स फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले भी किआ कारेन्स फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के फौरान स्पॉट किया जा चुका है। आइये जानते हैं कि इस बार किआ कारेन्स में आपको क्या कुछ खास देखने को मिल सकता है।

इंफोटेनमेंट सिस्टम 10.25 इंच की टचस्क्रीन
कब होगी लॉन्च2025
कैमरा 360 डिग्री
कम्फर्टवेंटिलेटेड सीट्स, कनेक्टेड कार टेक

किआ कारेन्स फेसलिफ्ट का डिजाईन

डिजाईन की बात करें तो कार में नई तरह कि हेडलाइट देखने को मिल सकती है जिसमें ऊपर की तरफ एक अलग LED यूनिट मौजूद है जो देखने में कार की आईब्रो जैसी लगती है। सामने से यह कार काफी हद तक ग्लोबल मार्केट में मौजूद किआ की EV5 जैसी लगती है। कार में पीछे की तरफ नई टेललाइट और नया बम्पर भी देखने को मिलता है। कार की टेललाइट देखने पर बहुत हद तक स्क्वेयर जैसी नजर आती है। इसे देखकर लगता है कि कार में सोनेट या फिर सेल्टोस जैसी टेललाइट देखने को मिल सकती है।

End Of Feed