7 सीटर MPV का कमाल, सेफ्टी में मिले 3 स्टार पहले मिली थी 0 रेटिंग

कार सेफ्टी को लेकर भारतीय लोग अब पहले से ज्यादा जागरुक हैं। पहले जहां कार खरीदते हुए ज्यादातर लोग सिर्फ गाड़ी की माइलेज और फीचर्स पर ध्यान देते थे, वहीं अब लोग सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान देने लगे हैं। हाल ही में एक सेवन सीटर MPV ने कमाल कर दिखाया है। पिछली बार जहां ग्लोबल NCap क्रैश टेस्ट के दौरान इस MPV को जीरो स्टार रेटिंग मिली थी वहीं इस बार MPV को 3 स्टार रेटिंग मिली है।

Kia Carens RatingKia Carens RatingKia Carens Rating

इस MPV ने किया कमाल, मिली 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Kia Carens Safety Rating: पिछले कुछ समय के दौरान भारतीय कर मार्केट में काफी महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिले हैं। जहां अब लोग 7 सीटर SUVs और MPVs को ज्यादा पसंद करने लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ अब लोग कार सेफ्टी को लेकर पहले से ज्यादा जागरूक भी हैं। अब कर खरीदते समय लोग सिर्फ इसकी माइलेज और फीचर्स पर ध्यान नहीं देते बल्कि सेफ्टी फीचर्स पर भी ध्यान देते हैं। हम सभी जानते हैं कि ग्लोबल NCAP द्वारा क्रैश टेस्ट में जांच के बाद कारों को सेफ्टी रेटिंग दी जाती है। आज हम आपको एक ऐसी 7 सीटर MPV के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने कमाल कर दिखाया है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में पहले जहां इस MPV को जीरो स्टार रेटिंग मिली थी, वहीं अब इस कार को 3 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है। यह कार कोई और नहीं बल्कि किआ कारेन्स है।

पहले और अब ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के नियम पहले के मुकाबले ज्यादा सख्त कर दिए गए हैं। आसान शब्दों में कहें तो अगर पिछले मॉडल का क्रैश टेस्ट वर्तमान नियमों के साथ किया जाता है तो उसे और कम स्कोर प्राप्त होगा। पिछली बार 2022 में जब किआ कारेन्स को टेस्ट किया गया था तो इसे एडल्ट सेफ्टी में जीरो रेटिंग मिली थी। दरअसल क्रैश टेस्ट के दौरान एडल्ट पैसेंजर की गर्दन और छाती में गंभीर रूप से चोट लगने की संभावनाएं देखने को मिली थी जिसके बाद कर को एडल्ट सेफ्टी में जीरो रेटिंग दे दी गई थी। हालांकि इस बार टेस्ट किए गए मॉडल में सुधार देखने को मिला है और एडल्ट पैसेंजर सेफ्टी के मामले में कार को 3 स्टार रेटिंग दी गई है।

भारत में किआ कारेन्सभारत में किआ कारेन्स 30 से ज्यादा वेरिएंट में उपलब्ध करवाई जाती है। इस कर की शुरुआती कीमत 12 लाख रुपए है और टॉप मॉडल खरीदने के लिए आपको 23 लाख रुपए खर्च करने पड़ते हैं। कर में आपको 1482 से 1497 cc तक के इंजन ऑप्शन प्रदान किए जाते हैं। मैनुअल के साथ-साथ यह जाकर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी भारतीय मार्केट में उपलब्ध है।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज