होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ertiga को छोड़ इस MPV के पीछे भाग रहे लोग, फुल पैसा वसूल गाड़ी

Kia India ने फरवरी में 6,248 Carens बेची हैं जो Maruti Suzuki Ertiga की कुल बिक्री से सिर्फ 224 यूनिट कम है. फरवरी 2023 में Ertiga की कुल 6,472 यूनिट बिकी हैं, Carens साफ तौर पर यहां अर्टिगा को पछाड़ती नजर आ रही है.

Kia Carens Dominating MPV SegmantKia Carens Dominating MPV SegmantKia Carens Dominating MPV Segmant

ये फासला अब सिर्फ 224 यूनिट्स का बचा है.

मुख्य बातें
  • कारेंस पर अटकी लोगों की नजर
  • अर्टिगा को पछाड़ने की कगार पर
  • फरवरी में बिक्री 6,248 यूनिट रही

Kia Carens So Close To Overtake Ertiga: किआ कारेंस भारत में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में लंबे समय से बरकरार है. कंपनी ने सिर्फ जनवरी में कारेंस की 7,900 यूनिट बेची हैं, लेकिन फरवरी में इसकी बिक्री गिरकर 6,248 यूनिट रह गई. फरवरी में अपने सबसे बड़े मुकाबले मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री से कारेंस बस कुछ ही यूनिट्स से पिछड़ गई है. ये फासला अब सिर्फ 224 यूनिट्स का बचा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ने अर्टिगा की 11,649 पिछले साल के इसी महीने में बेची थी. कुल मिलाकर अर्टिगा की बिक्री 44 फीसदी गिर गई है और कारेंस इसके दबदबे को जल्द ही ओवरटेक करती दिखाई दे रही है.

आ रहा सबसे सस्ता वेरिएंट

किआ जल्द मार्केट में कारेंस का डीजल आईएमटी वेरिएंट जल्द पेश करने वाली है, इसके अलावा सबसे सस्ता बेस वेरिएंट भी कंपनी 5-सीटर लेआउट में लाने वाली है. इस नए एंट्री लेवल वेरिएंट की जगह कारेंस लाइनअप में प्रीमियम ट्रिम से नीचे की होगी. अनुमान है कि कंपनी जब कारेंस के साथ बीएस6 फेज 2 ईंधन नियमों पर खरा उतरने वाला अपडेटेड इंजन देगी, ये बदलाव भी उसी समय किआ कारेंस को मिलेंगे. अगर आप अभी इस कार को बुक करते हैं तो मॉडल और वेरिएंट के हिसाब से करीब 1 साल बाद आपको कारेंस की डिलीवरी मिलेगी.

End Of Feed