2023 Kia Carens MPV भारत में हुई लॉन्च, मिला दमदार टर्बो पेट्रोल इंजन
Kia India ने ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर Carens MPV का 2023 मॉडल लॉन्च कर दिया है जो नए ईंधन नियमों पर खरा उतरते हैं. कंपनी ने नई कार के साथ 1.5-लीटर Turbo Petrol Engine दिया है जो पहले से काफी दमदार है.
नई किआ कारेंस 1.5-टर्बो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12 लाख रुपये हो गई है
- 2023 किआ कारेंस भारत में लॉन्च
- मिला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन
- 12 लाख रुपये हुई शुरुआती कीमत
2023 Kia Carens MPV Launched In India With Powerful Turbo Petrol Engine: ह्यून्दे एल्कजार के बाद सिस्टर कंपनी किआ इंडिया ने नई कारेंस को आगामी बीएस6 फेज-2 और आरडीई ईंधन नियमों के अनुकूल बना दिया है. कंपनी ने ग्राहकों की चहेती कारेंस एमपीवी के साथ अब 1.5-लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिला है. नए ईंधन नियमों के चलते कंपनी ने एमपीवी के साथ मिल रहे दोनों 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन की बिक्री बंद कर दी है. अब नई किआ कारेंस 1.5-टर्बो की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12 लाख रुपये हो गई है जिसे चार वेरिएंट्स - प्रीमियम, प्रेस्टीज, लग्जरी और लग्जरी प्लस में उपलब्ध कराया गया है.
कारेंस एमपीवी की जोरदार बिक्री जारी
किआ इंडिया ने सिर्फ जनवरी में कारेंस की 7,900 यूनिट बेची हैं, लेकिन फरवरी में इसकी बिक्री गिरकर 6,248 यूनिट रह गई. फरवरी में अपने सबसे बड़े मुकाबले मारुति सुजुकी अर्टिगा की बिक्री से कारेंस बस कुछ ही यूनिट्स से पिछड़ गई है. ये फासला अब सिर्फ 224 यूनिट्स का बचा है. बता दें कि मारुति सुजुकी ने अर्टिगा की 11,649 पिछले साल के इसी महीने में बेची थी. कुल मिलाकर अर्टिगा की बिक्री 44 फीसदी गिर गई है और कारेंस इसके दबदबे को जल्द ही ओवरटेक करती दिखाई दे रही है.
गाड़ी को मिलें अपडेटेड इंजन
नए वेरिएंट में मिला 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 160 बीएचपी ताकत और 260 एनएम पीक टॉर्क बनाता है, इस इंजन को कंपनी ने 6-स्पीड आईएमटी और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स से लैस किया है. इसके अलावा मौजूदा किआ कारेंस डीजल में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प मिले हैं. यही इंजन किआ सेल्टोस में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसके अलावा कंपनी 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन को भी नए नियमों और E20 मानकों वाला बना रही है.
सबसे सस्ता वेरिएंट होगा लॉन्च
अपडेटेड इंजन के साथ ही किआ इंडिया कारेंस का नया एंट्री लेवल बेस वेरिएंट भी लॉन्च कर सकती है. नए पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ये एमपीवी कम कीमत पर मिलेगी जिससे ज्यादातर ग्राहकों के बजट में ये फिट बैठने लगेगी. 5-सीटर लेआउट में कारेंस इस श्रेणी की इकलौती एमपीवी बनती है जो 5-लोगों की बैठक व्यवस्था के साथ बिक रही है. इसका सीधा मुकाबला एक्सएल6 और अर्टिगा से होने वाला है.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited