Kia Price Hike: Kia Sonet से Seltos और Carens से EV9, 1 लाख रुपये तक बढ़ी कारों की कीमत

Kia India ने भारत में अपनी चुनिंदा कारों के दाम में 1 लाख रुपये तक बढ़ोतरी कर दी है. Kia Sonet से लेकर Seltos तक और Carens से लेकर EV9 तक, इन सभी कारों को खरीदना अब ग्राहकों को पहले से महंगा पड़ने वाला है.

कि इंडिय चुनिंद कारो कीम मे 1 ला रुपय इजाफ दिय .

मुख्य बातें
  • किआ कारों के दाम में बड़ा इजाफा
  • 1 लाख रुपये तक बढ़ोतरी दर्ज हुई
  • ऑटो एक्सपो 2023 में करेगी धमाल

Kia India Price Hike: किआ इंडिया ने देश में मार्केट में अपनी पकड़ तेजी से बनाई है और आगामी ऑटो एक्सपो 2023 में 10 नए प्रोडक्ट्स शोकेस करके कंपनी इस पकड़ को और भी मजबूत करने वाली है. हालांकि आज जो खबर हम आपको दे रहे हैं वो सीधे तौर पर कार ग्राहकों की जेब पर बुरा असर डालने वाली है. किआ इंडिया ने सॉनेट, सेल्टोस, कारेंस और ईवी6 जैसी चुनिंदा कारों की कीमत में 1 लाख रुपये तक इजाफा कर दिया है. 2023 में कंपनी द्वारा कीमत में किया गया ये पहला इजाफा है.

संबंधित खबरें

कितनी महंगी हुई कारेंस

संबंधित खबरें

किआ ने कुछ समय पहले ही कारेंस एमपीवी भारत में लॉन्च की है जो काफी डिमांड में है. इस कार का 1.5-लीटर पेट्रोल वेरिएंट 20,000 रुपये महंगा हो गया है, वहीं 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपये तक बढ़ा दी गई है. डीजल की बात करें तो कारेंस के इस वेरिएंट की कीमत में 45,000 रुपये तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है. बता दें कि अब इस कार की एक्सशोरूम कीमत 10.20 लाख रुपये से 18.45 लाख रुपये तक जाती है.

संबंधित खबरें
End Of Feed