किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च, एक चार्ज में कर देगी 600 किलोमीटर पार

किआ EV6 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को 65.90 लाख रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है और यह कार इकलौते GT लाइन वेरिएंट में ऑफर की जाएगी जो ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन से लैस है। EV6 फेसलिफ्ट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसकी मदद से ड्राइवर कार को अनलॉक और स्टार्ट कर सकता है।

Kia EV6 Facelift

किआ EV6 फेसलिफ्ट हो गई लॉन्च

Kia EV6 Launched In India: जनवरी 2025 में दिल्ली में भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 का आयोजन किया गया था। भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 के दौरान दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ ने अपनी अपडेटेड फेसलिफ्ट किआ EV6 को शोकेस किया गया था। आज 26 मार्च 2025 को किआ EV6 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस कार को 65.90 लाख रुपये की कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया है और यह कार इकलौते GT लाइन वेरिएंट में ऑफर की जाएगी जो ऑल व्हील ड्राइव पावरट्रेन से लैस है। आइये जानते हैं नई EV6 फेसलिफ्ट में आपको क्या कुछ खास और नए फीचर्स ऑफर किये जाते हैं।

इन फीचर्स से लोडेड है कार

नई किआ EV6 के फेसलिफ्ट मॉडल में 12.3 इंच की बड़ी टचस्क्रीन वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है, जो मौजूदा EV6 मॉडल में दिया जाता है। नए फीचर्स की बात करें तो EV6 फेसलिफ्ट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है जिसकी मदद से ड्राइवर कार को अनलॉक और स्टार्ट कर सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने हीटेड और वेंटिलेटेड सीट्स के लिए नए कंट्रोल भी कार में ऑफर किये हैं और ये कंट्रोल कार के सेंट्रल कंसोल में नीचे की तरफ दिए गए हैं। इसके साथ ही नई किआ EV6 फेसलिफ्ट में नया टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलता है, जिसपर किआ का लोगो दाईं तरफ दिया गया है। अन्य फीचर्स के साथ ही कार में लेवल 2 ADAS फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

यह भी पढ़ें: ये है स्ट्रांग पासवर्ड बनाने का सबसे आसान तरीका, हैकर्स तो क्या AI भी ना तोड़ पाए

रेंज, डिजाइन और ताकत

नई किआ EV6 फेसलिफ्ट में 84 kWh की बड़ी बैटरी देखने को मिलती है। कंपनी का दावा है कि नई EV6 फेसलिफ्ट एक बार फुल चार्ज में 663 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। कार को 350kw के फास्ट चार्जर की बदौलत मात्र 18 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है। नई EV6 फेसलिफ्ट में त्रिकोण के आकार वाला नया हैडलैंप और आइब्रो यानी भौहों की डिजाइन वाली DRL देखने को मिलती है। कार में अब 19इंच के व्हील्स देखने को मिलते हैं और साथ ही कार की फ्रंट ग्रिल भी नए डिजाइन वाली है। आगे वाले बंपर में GT लाइन के अनुसार बड़े एयर इंटेक देखने को मिलते हैं और इन बदलावों के अलावा कार बहुत हद तक पिछले मॉडल जैसी ही दिखती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited