Kia की इस Electric SUV को देखकर लोग बोले, ये क्या बवाल चीज है

Kia Motor India ने नई EV9 Electric SUV से ग्लोबल मार्केट में पर्दा हटा लिया है. दिखने में जहां नई e-SUV बहुत जोरदार है, वहीं इसके केबिन को भी हाइटेक फीचर्स से लैस किया गया है. ये कार भारत में भी लॉन्च की जाएगी.

कंपनी ने इस ईवी को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है.

मुख्य बातें
  • किआ ने हटाया नई EV9 से पर्दा
  • भारत में भी लॉन्च होगी नई SUV
  • लुक में जबरदस्त है इलेक्ट्रिक कार

Kia EV9 Electric SUV Showcased Globally: किआ मोटर इंडिया ने ऑटो एक्सपो 2023 में ही नई और जानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवी9 से पर्दा हटाया था. अब कंपनी ने इस ईवी को ग्लोबल मार्केट में पेश कर दिया है. ये किआ की पहली तीन कतार वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है और इलेक्ट्रिक यातायात की ओर कंपनी का एक मजबूत कदम माना जा रहा है. अब तक किआ ईवी9 की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च के अंत तक कंपनी इसे वैश्विक बाजार में उतार सकती है.

संबंधित खबरें

डिजाइन और स्टाइल जोरदार

संबंधित खबरें

किआ ईवी9 डिजाइन और स्टाइल के मामले में एक जोरदार इलेक्ट्रिक एसयूवी बनकर सामने आई है. किआ ग्लोबल डिजाइन सेंटर के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड करीम हबीब ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी डिजाइन, कनेक्टिविटी, यूजेबिलिटी और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का अनोखा मेल है. उन्होंने आगे कहा कि ईवी9 ग्राहकों को हाई क्वालिटी और ताजा ईवी का अनुभव कराने वाली है और ये परिवार के लिए एक जोरदार विकल्प बनेगी.

संबंधित खबरें
End Of Feed