Kia Electric: भारत आयेगा Kia EV9 का ये वाला वेरिएंट, जानें क्या कुछ होगा खास

किआ की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है और फिलहाल कंपनी के लाइनअप में सिर्फ एक ही इलेक्ट्रिक कार मौजूद है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च करने जा रही है। आइये आपको इस कार के खास फीचर्स और इससे संबंधित अन्य जरूरी बातों के बारे में बताते हैं।

भारत आयेगा Kia EV9 का ये वाला वेरिएंट, जानें क्या कुछ होगा खास

Kia Electric: जानी-मानी दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ की कारों को भारत में काफी पसंद किया जाता है। फिलहाल देश में किआ के लाइनअप में सेल्टोस, सोनेट, कारेन्स और EV9 इलेक्ट्रिक जैसी कारें मौजूद हैं। तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ बढ़ती भारतीय मार्केट में किआ अपनी नई कार लेकर आने वाली है। यह कार किआ की प्रसिद्द EV9 कार होगी। EV9 एक इलेक्ट्रिक SUV कार है और यह काफी प्रीमियम फीचर्स से लोडेड है। फिलहाल पता चल चुका है कि EV9 का कौन सा मॉडल भारत आएगा। आइये आपको इस मॉडल के खास फीचर्स और अन्य जरूरी जानकारी के बारे में बताते हैं।

किआ EV9 की ताकत

रिपोर्ट्स के अनुसार किआ EV9 का GT वेरिएंट भारत में लॉन्च किया जा सकता है। किआ की EV9 SUV में 99.8 किलोवाट की बड़ी बैटरी ऑफर की जा सकती है। साथ ही कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स भी दी जाएंगी जो साथ मिलकर 384 हॉर्सपावर और 700nm का अधिकतर टॉर्क जनरेट कर सकती हैं। यह इलेक्ट्रिक SUV मात्र 5.8 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार तक जा सकती है।

End Of Feed