भारत में Kia की सबसे महंगी कार, EV9 में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

साल 2023 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो के दौरान किआ ने अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 के कॉन्सेप्ट की एक झलक पेश की थी। यह कार भारत में जल्द ही लॉन्च हो सकती है और फिलहाल इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

Kia EV9 में मिलेंगे ये धाकड़ फीचर्स, जानिये कब होगी लॉन्च?

इलेक्ट्रिक कारों को भविष्य की कारें कहा जा सकता है या नहीं इस मुद्दे पर अभी भी शायद लोग अलग नजर आएं, लेकिन भारत में अब लोग इलेक्ट्रिक कारों को पसंद भी करने लगे हैं और इनके बारे में जानकारी भी जुटाने लगे हैं। अब हाल ही में इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 ने मार्केट में हलचल मचाई है। इस कार को पहली बार एक कॉन्सेप्ट के रूप में साल 2023 में आयोजित हुए ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था। अब हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान हैदराबाद में स्पॉट किया गया है जिसके बाद से यह काफी सुर्खियां बटोर रही है।

संबंधित खबरें

किआ EV9 का डिजाईन

EV9, किआ द्वारा भारत में पेश की जाने वाली सबसे बड़े और कीमती वाहनों में से एक होगी। आपको बता दें कि कंपनी ने भारत में उतारे जाने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक रणनीति तैयार की थी और यह कार भी उसी रणनीति का हिस्सा है। भारत में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई कार कमोबेश ग्लोबल मॉडल्स के जैसी ही है। इस कार में आपको एलईडी DRL के साथ वर्टीकल हेडलाइट देखने को मिलती है और टेललाइट भी वर्टीकल ही है। कार की रूफलाइन बिलकुल फ्लैट है और यह कार काफी बॉक्सि डिजाईन के साथ आती है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Toyota Corolla cross को मिल ही गया फेसलिफ्ट, इन खास फीचर्स से लोडेड होगी कार!

संबंधित खबरें
End Of Feed