Kia EV9: इस साल लॉन्च होगी 7 सीटर इलेक्ट्रिक SUV, एक चार्ज में 500 km टेंशन फ्री

इस साल की शुरुआत में ही किआ ने अपनी SUVs सेल्टोस और सोनेट को जबरदस्त अपडेट दिए थे। इसके बाद से किआ रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में कंपनी ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार, EV9 के लॉन्च होने पर मोहर लगा दी है। आइये जानते हैं, किआ की EV9 के खास फीचर्स के बारे में।

इस साल के अंत तक भारत में लॉन्च हो सकती है Kia EV

Kia EV9 Launch: दक्षिण कोरियाई कार निर्माता कंपनी किआ की कारें भी भारतीय मार्केट में धीरे-धीरे अपनी जगह बना रही हैं। इस साल कि शुरुआत में ही किआ ने अपनी SUVs सेल्टोस और सोनेट को जबरदस्त अपग्रेड प्रदान किए थे। इसके बाद से ही भारतीय कार मार्केट को लेकर किआ काफी उत्सुक नजर आ रही है। हाल ही में किआ ने भारत में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार, EV9 के लॉन्च पर मोहर लगा दी है। भारतीय कार मार्केट में इलेक्ट्रिक कारों को काफी पसंद किया जा रहा है और फिलहाल किआ EV6 भारत में मौजूद कंपनी की इकलौती इलेक्ट्रिक कार है। किआ EV9, एक इलेक्ट्रिक SUV होगी और भारत में इस कार को साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में Kia EV9किआ ने भारत में EV9 की टेस्टिंग शुरू कर दी थी और इस दौरान कार को स्पॉट भी किया गया था। भारतीय कार मार्केट में किआ EV9 कंपनी की फ्लैगशिप कार होगी। रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में किआ EV9 को रियर व्हील ड्राइव के साथ-साथ 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ भी पेश किया जाएगा। कार की बैटरी क्षमता को लेकर अभी कुछ साफ तो नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि सिंगल चार्ज में यह कार आपको 400 से 500 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है।

End Of Feed