किआ इंडिया के नए मुखिया बने ग्वांगु ली, 36 साल लंबा अनुभव और गाड़े कई झंडे
किआ इंडिया के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अब ग्वांगु ली बन गए हैं। उन्होंने ताए जिन पार्क की जगह ली है जो पिछले 36 साल से किआ कॉर्पोरेशन से जुड़े हुए हैं। उन्हों ने हाल में रिटायरमेंट लिया है जिसके बाद ये जगह खाली हुई।
ली ने विकसित और विकासशील दोनों देशों में कई पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।
- किआ इंडिया के नए एमडी और सीईबो
- गुवांगयान ली ने शुरू किया इस जगह काम
- ताए जिन पार्क ने ले लिया रिटायरमेंट
Kia India New MD And CEO: किआ इंडिया ने ग्वांगु ली को तत्काल प्रभाव से नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। वाहन निर्माता कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ताए जिन पार्क के सेवानिवृत्त होने के बाद यह फैसला किया गया। पार्क किआ कॉर्पोरेशन के साथ 36 साल से जुड़े थे, जिसमें से चार साल उन्होंने किआ इंडिया के लिए सेवाएं दी। ली ने विकसित और विकासशील दोनों देशों में कई पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। वह अमेरिका, कनाडा, इटली, मैक्सिको, मध्य तथा दक्षिण अमेरिका में किआ के मुख्यालय और जर्मनी में किआ के यूरोप मुख्यालय में भी पदस्थ रहे।
कितनी कारें बेचती है
अपनी नियुक्ति पर ली ने कहा कि किआ इंडिया निश्चित रूप से टिकाऊ व्यापार वृद्धि के लिए सही रास्ते पर है। उनका लक्ष्य किआ ब्रांड को वृद्धि के अगले चरण में ले जाना है।किआ वर्तमान में भारतीय बाजार में सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस सहित पांच मॉडल बेचती है। हाल ही में किआ इंडिया ने नई सॉनेट फेसलिफ्ट एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च की है जो पहले से ग्राहकों के बीच पॉपुलर है। ये ह्यून्दे की सिस्टर कंपनी है, यानी दक्षिण कोरिया की एक मालिकाना हक वाली दो कंपनियां — ह्यून्दे और किआ।
कैसी है नई किआ सॉनेट
किआ इंडिया बहुत जल्द नई सॉनेट फेसलिफ्ट एसयूवी भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने अब तक इसके कई टीजर्स जारी किए हैं जिनमें नई कार के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर और नए फीचर्स से लेकर मामूली बदलावों की जानकारी सामने आ गई है। माना जा रहा है कि अगले साल की पहली तिमाही में इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। इस कार को दो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के विकल्प मिलेंगे, वहीं सबसे बड़ा आकर्षक इसमें मिलने वाला एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम होगा। संभव है कि फरवरी 2024 में इस कार को लॉन्च करेगी।
कितनी दमदार होगी
2024 किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के साथ पहले वाले तीन इंजन विकल्प मिलेंगे जिनमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन पहले नंबर पर है जो 83 एचपी ताकत बनाता है। इसके बाद 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 120 एचपी ताकत बनाता है, अंत में 1.5-लीटर डीजल इंजन आता है जो 116 एचपी क्षमता वाला है। कंपनी इन इंजन विकल्पों के साथ 5-स्पीड मैनुअल पेट्रोल इंजन में, 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड डीसीटी टर्बो पेट्रोल में और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड एटी ट्रांसमिशन दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited