होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

किआ इंडिया के नए मुखिया बने ग्वांगु ली, 36 साल लंबा अनुभव और गाड़े कई झंडे

किआ इंडिया के नए मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ अब ग्वांगु ली बन गए हैं। उन्होंने ताए जिन पार्क की जगह ली है जो पिछले 36 साल से किआ कॉर्पोरेशन से जुड़े हुए हैं। उन्हों ने हाल में रिटायरमेंट लिया है जिसके बाद ये जगह खाली हुई।

Kia India New MD & CEOKia India New MD & CEOKia India New MD & CEO

ली ने विकसित और विकासशील दोनों देशों में कई पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं।

मुख्य बातें
  • किआ इंडिया के नए एमडी और सीईबो
  • गुवांगयान ली ने शुरू किया इस जगह काम
  • ताए जिन पार्क ने ले लिया रिटायरमेंट
\

Kia India New MD And CEO: किआ इंडिया ने ग्वांगु ली को तत्काल प्रभाव से नया प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। वाहन निर्माता कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ताए जिन पार्क के सेवानिवृत्त होने के बाद यह फैसला किया गया। पार्क किआ कॉर्पोरेशन के साथ 36 साल से जुड़े थे, जिसमें से चार साल उन्होंने किआ इंडिया के लिए सेवाएं दी। ली ने विकसित और विकासशील दोनों देशों में कई पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। वह अमेरिका, कनाडा, इटली, मैक्सिको, मध्य तथा दक्षिण अमेरिका में किआ के मुख्यालय और जर्मनी में किआ के यूरोप मुख्यालय में भी पदस्थ रहे।

कितनी कारें बेचती है

अपनी नियुक्ति पर ली ने कहा कि किआ इंडिया निश्चित रूप से टिकाऊ व्यापार वृद्धि के लिए सही रास्ते पर है। उनका लक्ष्य किआ ब्रांड को वृद्धि के अगले चरण में ले जाना है।किआ वर्तमान में भारतीय बाजार में सेल्टोस, सोनेट और कैरेंस सहित पांच मॉडल बेचती है। हाल ही में किआ इंडिया ने नई सॉनेट फेसलिफ्ट एसयूवी भारतीय मार्केट में लॉन्च की है जो पहले से ग्राहकों के बीच पॉपुलर है। ये ह्यून्दे की सिस्टर कंपनी है, यानी दक्षिण कोरिया की एक मालिकाना हक वाली दो कंपनियां — ह्यून्दे और किआ।

End Of Feed