होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

2024 Kia Sonet की Bookings भारत में हुई शुरू, के-कोड वालों को पहले मिलेगी डिलीवरी

Kia India ने 2024 Sonet Facelift SUV की Bookings 20 दिसंबर की मध्यरात्रि से शुरू कर दी है। कंपनी ने हाल में कुछ कॉस्मैटिक बदलावों और चंद नए फीचर्स के साथ नई कॉम्पैक्ट एसयूवी से पर्दा हटाया है।

2024 Kia Sonet Facelift Bookings Open In India2024 Kia Sonet Facelift Bookings Open In India2024 Kia Sonet Facelift Bookings Open In India

Kia India ने New 2024 Sonet Facelift की Bookings शुरू कर दी है

मुख्य बातें
  • 2024 किआ सॉनेट की बुकिंग शुरू
  • मामूली बदलावों के साथ आई SUV
  • मुकाबले के हिसाब से कुछ कमजोर

2024 Kia Sonet Bookings Open: किआ ने भारतीय मार्केट में नई सॉनेट फेसलिफ्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। हाल में इस नई एसयूवी से पर्दा हटाया गया है जो जिसमें कुछ मामूली कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के मुकाबले में आ चुकी ह्यून्दे एक्सटर वैसे तो इसी की फैमिली से है, लेकिन मार्केट में हंगामा बरपा दिया है। ऐसे में नई सॉनेट से ज्यादा उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल से कुछ निराशा हाथ लगी है। कुल मिलाकर आकर्षक सिर्फ एडीएएस ही माना जा रहा है।

बाहर से कितनी बदली

नई किआ सॉनेट के बाहरी हिस्से में मामूली बदलाव किए गए हैं, यहां थोड़ा बड़े साइज का एलईडी हेडलैंप, नए एलईडी डीआरएल, नया अगला बंपर नए फॉगलैंप और नए अलॉय व्हील्स मिले हैं। बाकी ये कॉम्पैक्ट एसयूवी मौजूदा मॉडल जैसी ही है, इसके अलावा यहां कुछ छोटे बदलाव भी दिखाई दिए हैं जो ध्यान देने पर ही नजर आने वाले हैं। कंपनी ने 8 रंगों में नई सॉनेट को पेश किया है एक रंग प्यूटर ऑलिव कलर नया है, ये सेल्टोस के साथ पहले से उपलब्ध है।

फीचर्स के मिला नयापन

किआ सॉनेट फेसलिफ्ट के फीचर्स में जरूर कुछ दिलचस्प बदलाव किए गए हैं। कंपनी ने कॉम्पैक्ट एसयूवी के केबिन में 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल नया लगाया है जो सेल्टोस से लिया गया है। सेंटर में लगा 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम पहले वाला ही है, क्लाइमेट कंट्रोल के लिए भी नया छोटा स्क्रीन दिया गया है। केबिन को ताजा फील देने के लिए नई अपहोल्ट्री दी गई है। यहां सबसे दिलचस्प लेवल 1 का एडीएएस है जैसा ह्यून्दे वेन्यू में मिलता है। इससे कई सेफ्टी फीचर्स नई सॉनेट को मिलते हैं।

End Of Feed