धाकड़ लुक और सिंगल चार्ज में 540 KM रेंज वाली New Kia EV9 जल्द होगी लॉन्च
Kia India 2024 में बिल्कुल नई EV9 Electric SUV लॉन्च करने वाली है जो लुक और फीचर्स के अलावा फीचर्स में भी जोरदार होगी। इसे Auto Expo 2023 में शोकेस और ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है।
नई इलेक्ट्रिक एसयूवी इसी साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई थी।
- किआ ला रही बिल्कुल नई EV9
- दिखने में गजब इलेक्ट्रिक SUV
- सिंगल चार्ज में चलेगी 541 KM
New Kia EV9 India Debut: किआ ने कुछ समय पहले ही बिल्कुल नई ईवी9 इलेक्ट्रि्रक एसयूवी को ग्लोबल मार्केट में पेश की है। अब कंपनी ने ये पुष्टि कर दी है कि 2024 में ये ई-एसयूवी भारतीय मार्केट में डेब्यू करने वाली है। इसके अलावा कंपनी ने नई जनरेशन कार्निवल भी अगले साल भारत में लॉन्च की जाएगी। किआ इंडिया की ये दूसरी एसयूवी होगी जो ईवी6 के बाद देश में लॉन्च की जाने वाली है। ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी इसी साल हुए ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस की गई थी जो लुक और स्टाइल के मामले में जानदार है।
कितनी होगी ईवी9 की रेंज
किआ ने जानकारी दी है कि नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिंगल चार्ज में 541 किमी तक चलाया जा सकेगा। इसमें 150 किलोवाट इलेक्ट्रिक ममोटर लगी होगी जो 9.4 सेकंड में इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचाती है। इसे सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 239 किमी तक चलाया जा सकेगा, यानी ये अल्ट्रा फास्ट स्पीड चार्जर से लैस होगी। फीचर्स पर नजर डालें तो नई ईवी9 को लेवल 3 एडीएएस मिलेगा जो खूब सारे सेंसर्स और दो लाइडार, रडार और कैमरा की मदद से 360 डिग्री व्यू कवर करेगा।
डिजाइन और स्टाइल जोरदार
किआ ईवी9 डिजाइन और स्टाइल के मामले में एक जोरदार इलेक्ट्रिक एसयूवी बनकर सामने आई है। किआ ग्लोबल डिजाइन सेंटर के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड करीम हबीब ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी शोकेस करते समय कहा था कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी डिजाइन, कनेक्टिविटी, यूजेबिलिटी और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का अनोखा मेल है। उन्होंने आगे कहा कि ईवी9 ग्राहकों को हाई क्वालिटी और ताजा ईवी का अनुभव कराने वाली है और ये परिवार के लिए एक जोरदार विकल्प बनेगी।
ये भी पढ़ें : 2024 Kia Sonet Facelift से हटा पर्दा, नए फीचर्स के अलावा मिले कुछ मामूली बदलाव
साफा सुथरा लुक, हाइटेक केबिन
किआ ने ईवी9 के एक्सटीरियर को जहां पूरी तरह भविष्य में आने वाली कारों वाला लुक दिया है, वहीं इसका केबिन बिना किसी ताम-झाम के तैयार किया गया है। ई-एसयूवी के साथ डिजिटल पैटर्न वाली लाइटिंग ग्रिल मिली है जिसके इर्द-गिर्द बेहद आकर्षक हेडलैंप्स दिए गए हैं। यहां कंपनी का सिग्नेचर डिजिटल टाइगर फेस एसयूवी को दिया गया है जो दो छोटे कब लैंप्स से पूरा होता है। कुल मिलकर ये एक शानदार एसयूवी है जिसे किआ 2024 में कभी भी भारत में लॉन्च करने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
2025 Toyota Camry का इंटीरियर आया सामने, आज लॉन्च होने वाली है ये महंगी सेडान
Kia Syros का नया टीजर जारी, इंटीरियर के झलक और पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि
2025 Honda Amaze के साथ अब मिलेगा CNG किट, लेकिन फैक्ट्री फिटेड नहीं होगा
Mahindra Scorpio Classic पर तगड़ा डिस्काउंट, सबसे ज्यादा फायदा बेस वेरिएंट पर
2025 Kia Seltos भारत में पहली बार टेस्टिंग करती दिखी, जानें कितनी बदलेगी SUV
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited