सिंगल चार्ज में 540 KM तक रेंज देगी नई Kia Electric SUV, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

New Kia EV9 India Launch Date: किआ इंडिया 3 अक्टूबर 2024 को नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लान्च करने वाली है। शानदार लुक के साथ इस ईवी को दमदार बैटरी पैक दिया गया है जो लंबी रेंज देता है। किआ इंडिया की ये दूसरी एसयूवी होगी जो ईवी6 के बाद देश में लॉन्च की जाने वाली है।

New Kia EV9 Launch Date Announced

3 अक्टूबर 2024 से इस ई-एसयूवी की बिक्री भारतीय मार्केट में शुरू होने वाली है।

मुख्य बातें
  • किआ ला रही बिल्कुल नई EV9
  • 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी कार
  • सिंगल चार्ज में चलेगी 541 KM

New Kia EV9 India Launch Date: किआ ने पिछले साल बिल्कुल नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल मार्केट में पेश की है। अब कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। 3 अक्टूबर 2024 से इस ई-एसयूवी की बिक्री भारतीय मार्केट में शुरू होने वाली है। किआ इंडिया की ये दूसरी एसयूवी होगी जो ईवी6 के बाद देश में लॉन्च की जाने वाली है। ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई थी जो लुक और स्टाइल के मामले में जानदार है। इसके अलावा कंपनी नई जनरेशन कार्निवल प्रीमियम एमपीवी भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

कितनी होगी ईवी9 की रेंज

किआ ने जानकारी दी है कि नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिंगल चार्ज में 541 किमी तक चलाया जा सकेगा। इसमें 150 किलोवाट इलेक्ट्रिक ममोटर लगी होगी जो 9.4 सेकंड में इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचाती है। इसे सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 239 किमी तक चलाया जा सकेगा, यानी ये अल्ट्रा फास्ट स्पीड चार्जर से लैस होगी। फीचर्स पर नजर डालें तो नई ईवी9 को लेवल 3 एडीएएस मिलेगा जो खूब सारे सेंसर्स और दो लाइडार, रडार और कैमरा की मदद से 360 डिग्री व्यू कवर करेगा।

ये भी पढ़ें : Tata Curvv EV की बुकिंग भारत में हुई शुरू, जानें कितने रुपये में कर सकते हैं Order

डिजाइन और स्टाइल जोरदार

किआ ईवी9 डिजाइन और स्टाइल के मामले में एक जोरदार इलेक्ट्रिक एसयूवी बनकर सामने आई है। किआ ग्लोबल डिजाइन सेंटर के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट और हेड करीम हबीब ने नई इलेक्ट्रिक एसयूवी शोकेस करते समय कहा था कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी डिजाइन, कनेक्टिविटी, यूजेबिलिटी और पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी का अनोखा मेल है। उन्होंने आगे कहा कि ईवी9 ग्राहकों को हाई क्वालिटी और ताजा ईवी का अनुभव कराने वाली है और ये परिवार के लिए एक जोरदार विकल्प बनेगी।

साफा सुथरा लुक, हाइटेक केबिन

किआ ने ईवी9 के एक्सटीरियर को जहां पूरी तरह भविष्य में आने वाली कारों वाला लुक दिया है, वहीं इसका केबिन बिना किसी ताम-झाम के तैयार किया गया है। ई-एसयूवी के साथ डिजिटल पैटर्न वाली लाइटिंग ग्रिल मिली है जिसके इर्द-गिर्द बेहद आकर्षक हेडलैंप्स दिए गए हैं। यहां कंपनी का सिग्नेचर डिजिटल टाइगर फेस एसयूवी को दिया गया है जो दो छोटे कब लैंप्स से पूरा होता है। कुल मिलकर ये एक शानदार एसयूवी है जिसके साथ किआ भारतीय ईवी सेगमेंट में खलबली मचाने वाली है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited