सिंगल चार्ज में 540 KM तक रेंज देगी नई Kia Electric SUV, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

New Kia EV9 India Launch Date: किआ इंडिया 3 अक्टूबर 2024 को नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी लान्च करने वाली है। शानदार लुक के साथ इस ईवी को दमदार बैटरी पैक दिया गया है जो लंबी रेंज देता है। किआ इंडिया की ये दूसरी एसयूवी होगी जो ईवी6 के बाद देश में लॉन्च की जाने वाली है।

3 अक्टूबर 2024 से इस ई-एसयूवी की बिक्री भारतीय मार्केट में शुरू होने वाली है

मुख्य बातें
  • किआ ला रही बिल्कुल नई EV9
  • 3 अक्टूबर को लॉन्च होगी कार
  • सिंगल चार्ज में चलेगी 541 KM

New Kia EV9 India Launch Date: किआ ने पिछले साल बिल्कुल नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी ग्लोबल मार्केट में पेश की है। अब कंपनी ने इसके भारत में लॉन्च की तारीख का ऐलान कर दिया है। 3 अक्टूबर 2024 से इस ई-एसयूवी की बिक्री भारतीय मार्केट में शुरू होने वाली है। किआ इंडिया की ये दूसरी एसयूवी होगी जो ईवी6 के बाद देश में लॉन्च की जाने वाली है। ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी पिछले साल हुए ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई थी जो लुक और स्टाइल के मामले में जानदार है। इसके अलावा कंपनी नई जनरेशन कार्निवल प्रीमियम एमपीवी भी भारतीय मार्केट में लॉन्च करने वाली है।

कितनी होगी ईवी9 की रेंज

किआ ने जानकारी दी है कि नई ईवी9 इलेक्ट्रिक एसयूवी को सिंगल चार्ज में 541 किमी तक चलाया जा सकेगा। इसमें 150 किलोवाट इलेक्ट्रिक ममोटर लगी होगी जो 9.4 सेकंड में इसे 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचाती है। इसे सिर्फ 15 मिनट चार्ज करने पर 239 किमी तक चलाया जा सकेगा, यानी ये अल्ट्रा फास्ट स्पीड चार्जर से लैस होगी। फीचर्स पर नजर डालें तो नई ईवी9 को लेवल 3 एडीएएस मिलेगा जो खूब सारे सेंसर्स और दो लाइडार, रडार और कैमरा की मदद से 360 डिग्री व्यू कवर करेगा।

End Of Feed