KIA इलेक्ट्रिक कार के दीवाने हुए भारतीय ग्राहक, सिंगल चार्ज में चलती है 708 KM

Kia India ने कुछ समय पहले ही शानदार इलेक्ट्रिक एसयूवी EV6 लॉन्च की है जिसके लॉन्च से पहले ही कंपनी ने 355 बुकिंग्स हासिल कर ली थीं. अब कंपनी ने 200 ग्राहकों को ई-कार डिलीवर कर दी है और अगली खेप जल्द लाने वाली है.

ंपनी शुुआत ें ूर सा के लिए 100 ारों की डिीवरी योज ैयार की थी

मुख्य बातें
  • Kia ने डिलीवर की 200 EV6
  • जल्द आने वाली है दूसरी खेप
  • लॉन्च से पहले मिली 355 बुकिंग
Kia EV6 Electric SUV Delivery: देश में सबसे तेजी से बढ़ती कार निर्माता कंपनियों में से एक किआ इंडिया, ने अब तक ग्राहकों को Kia EV6 की 200 यूनिट्स की डिलीवरी कर दी है। कंपनी ने शुरुआत में पूरे साल के लिए 100 कारों की डिलीवरी की योजना तैयार की थी, ऐसे में यह आंकड़ा पहले से ही दोगुना हो चुका है। अब, कंपनी 2022 में EV6 के कुल आवंटन को और बढ़ाने और यह साल खत्म होने से पहले अधिकांश लंबित डिलीवरी को पूरा करने की योजना बना रही है।
संबंधित खबरें
Kia EV6 को लॉन्च से पहले ही 355 बुकिंग
संबंधित खबरें
EV6 देश में किआ द्वारा पहला इलेक्ट्रिक वाहन है और इसे जून 22 में लॉन्च किया गया था। हालांकि, ग्राहकों को इसकी डिलीवरी पिछले महीने ही शुरू की गई थी। Kia EV6 को लॉन्च से पहले ही 355 बुकिंग के साथ भारतीय ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। इसके बाद से बुकिंग संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। अपनी ग्राहक केंद्रित प्रतिबद्धता पर खरा उतरते हुए किआ इंडिया आने वाले दिनों में ग्राहकों को अतिरिक्त यूनिट्स की आपूर्ति करेगी।
संबंधित खबरें
End Of Feed