नहीं है नई गाड़ी खरीदने का पैसा? डोंट वरी... प्री-ओन्ड कार मार्केट में उतरी ये कंपनी
भारतीय मार्केट में तेजी से पैस पसारने वाली Hyundai की सिस्टर कंपनी Kia India ने नई कारों के मार्केट में वर्चस्व बना ही लिया है. अब कंपनी Pre-Owned (CPO) यानी सेकंड हैंड कारों के मार्केट में भी उतर गई है और वारंटी वाली कारें बेच रही है.
कस्टमाइज्ड प्री-ओन्ड कारों को बेचने, खरीदने या एक्सचेंज करने की सुविधा मिलेगी
- किआ इंडिया की नए मार्केट में एंट्री
- अब प्री-ओन्ड कारें भी बेचेगी कंपनी
- वारंटी के साथ दमदार डील मिलेगी
Kia CPO: देश की सबसे तेजी से बढ़ती कार निर्माता कंपनियों में से एक किआ इंडिया, ने ग्राहकों के लिए अपने सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार बिजनेस 'किआ सीपीओ' की शुरुआत की घोषणा की है। एक्सक्लूसिव किआ सीपीओ आउटलेट के साथ, कंपनी का इरादा ग्राहकों को नई कार खरीदने जैसा एक नया अनुभव प्रदान करना है। यहां ग्राहक झंझट मुक्त ओनरशिप ट्रांसफर और कस्टमाइज्ड फाइनेंस विकल्पों के साथ ही कस्टमाइज्ड प्री-ओन्ड कारों को बेचने, खरीदने या एक्सचेंज करने की सुविधा मिलेगी। देश में बिक्री की शुरुआत के सिर्फ तीन वर्षों के भीतर सर्टिफाइड प्री-ओन्ड कार बिजनेस शुरू करते हुए किआ, इस प्रकार से तेज विस्तार करने वाला सबसे तेज ओईएम बन गया है।
175 प्वाइंट क्वालिटी टेस्ट से गुजरना होगा
संबंधित खबरें
कंपनी ने रियल टाइम डेटा इंटीग्रेशन और साइंटिफिक प्राइस सजेशन के साथ इंडस्ट्री का बेस्ट डिजिटल इवेल्युएशन मोबाइल एप्लिकेशन भी पेश किया है। सर्टिफाइड और किआ सीपीओ के माध्यम से बेची जाने वाली सभी किआ कारों की उम्र 5 साल से कम उम्र की और 1 लाख किमी के माइलेज वाली होंगी। ग्राहकों के हाथों में पहुंचने से पहले इन सभी कारों को कॉम्प्रिहेंसिव 175 प्वाइंट क्वालिटी टेस्ट से गुजरना होगा। इन कारों में कोई स्ट्रक्चरल डैमेज नहीं होगा। साथ ही इनकी वेरिफाइड ओनरशिप और सर्विस हिस्ट्री होगी। इसके अलावा केवल किआ के असली पुर्जों के साथ इनका नवीनीकरण किया जाएगा।
देश में कई इंडस्ट्री-फर्स्ट उत्पादों और सेवाओं को पेश करने के अपने प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए, किआ इंडिया इंडस्ट्री की बेस्ट वॉरंटी कवरेज के साथ इंडस्ट्री की पहली और प्री-ओन्ड कारों के सर्वश्रेष्ठ मेंटेनेंस प्रोग्राम पेश करेगा। किआ सीपीओ के जरिए बेची जाने वाली कारों के साथ ग्राहकों को मिलेंगे:
• 2 साल और 40,000 किलोमीटर तक का वारंटी कवरेज
• अधिकतम 4 फ्री पीरियोडिक मेंटेनेंस
बहुत बड़ा है प्री-ओन्ड कार बाजार
किआ इंडिया के चीफ सेल्स ऑफीसर मायुंग-सिक सोहन ने कहा, "किआ सीपीओ के साथ, हम प्री-ओन्ड कार बाजार में नई इबारत लिखना चाहते हैं। वर्तमान में, जब प्री ओन्ड कारों की बात आती है तो भारतीय ग्राहकों के पास बहुत कम सर्टिफाइड और वेरिफाइड जानकारी होती है। इस कारोबार में कदम रखने के साथ ही हम कारोबार की इस धारणा को बदलना चाहते हैं। किआ इसी कमी को पहचान कर और अपने बेहतरीन उत्पादों और सेवाओं के साथ मोबिलिटी के क्षेत्र में क्रांति लाने का प्रयास कर रहा है। देश में कदम रखने के इतने थोड़े वक्त के भीतर सीपीओ कारोबार की शुरुआत करना हमारी प्रो एक्टिव एप्रोच यह सुनिश्चित करती है कि हमारे उत्पादों की पहली खेप औसत रिप्लेसमेंट आयु तक पहुंचेगी, इससे पहले सभी सिस्टम और प्रोसेस सही तरीके से काम करना शुरू कर देंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
VInfast भारत में लाएगी कई इलेक्ट्रिक कारें, इसी साल लॉन्च होंगी इनमें से दो
MG ने Auto Expo में हटाया नई Majestor SUV से पर्दा, कई अन्य कारें भी पेश
तेजी से बढ़ रहा भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर, मेक इन इंडिया का चल रहा जादू
Suzuki ने Auto Expo में लॉन्च की नई Gixxer SF 250 Flex Fuel, मिक्स पेट्रोल से चलेगी
Vinfast ने भारत में शोकेस किया अपना पूरा का पूरा लाइनअप, जानें इन गाड़ियों के बारे में
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited