2023 Kia Seltos को 2 महीने में मिली 50,000 बुकिंग, करीब आधे ग्राहकों ने चुना ADAS वेरिएंट

Kia India ने 2023 Seltos SUV के लिए 50,000 बुकिंग्स दो महीने में हासिल कर ली हैं। कुल बुकिंग के करीब 50 प्रतिशत ग्राहकों ने इस एसयूवी का एडीएएस वाला वेरिएंट चुना है जो सेफ्टी के मामले में जोरदार है।

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 10,89,900 रुपये इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया है

मुख्य बातें
  • 2023 किआ सेल्टोस को बंपर बुकिंग
  • 2 महीने में 50,000 लोगों का ऑर्डर
  • 10.90 लाख रुपये शुरुआती कीमत

2023 Kia Seltos Bookings: किआ इंडिया ने करीब दो महीने पहले 2023 सेल्टोस एसयूवी की बुकिंग शुरू की थी और अब कंपनी ने इस कार के लिए 50,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से हर दिन सेल्टोस को 806 बुकिंग्स मिल रही है और कुल बुकिंग का 77 प्रतिशत हिस्सा टॉप मॉडल के लिए मिला है। इसके अलावा कुल बुकिंग के करीब आधे ग्राहकों ने एसयूवी का एडीएएस वाला मॉडल चुना है। किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 10,89,900 रुपये इंट्रोडक्टरी कीमत पर लॉन्च किया है।

संबंधित खबरें

सेफ्टी में हाइटेक हुई नई सेल्टोस

संबंधित खबरें

किआ इंडिया ने नई सेल्टोस को सेफ्टी के मामले में पहले से बहुत जोरदार बनाया है जिसमें एंट्री हुई है लेवल 2 एडीएएस की। इसके आ जाने से कार को अब 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स मिले हैं, वहीं इसके साथ 15 पेसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मिड-साइज एसयूवी के साथ किआ ने मौजूदा सेल्टोस वाले कई अन्य फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी के साथ हिल असिस्ट कंट्रोल शामिल हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed