क्या है K-Code, जानें इस कोड से कैसे ग्राहकों को फायदा पहुंचा रही है Kia India
Kia India ने हाल में 2023 Seltos SUV से पर्दा हटाया है जिसकी कीमत की घोषणा जल्द की जाने वाली है। कंपनी 14 जुलाई से नई Seltos Facelift की बुकिंग शुरू करेगी जिसके लिए ग्राहकों को K-Code बहुत काम आएगा।
सेकेंड हैंड सेल्टोस मालिकों के पास भी ये अधिकार होगा।
- कैसे काम करता है कोड-के
- किआ सेल्टोस पर होगा लागू
- जल्द कीमत बताएगी कंपनी
2023 Kia Seltos Facelift What Is K-Code: किआ इंडिया जल्द 2023 सेल्टोस की कीमत उजागर करने वाली है और इसके लिए कंपनी ग्राहकों एक विशेष अधिकार देने वाली है। नई सेल्टोस उन ग्राहकों ग्राहकों को पहले मिलेगी जिनके पास कोड-के होगा। आप सोच रहे होंगे क्या है ये कोड-के? तो किआ ने मौजूदा सेल्टोस ग्राहकों को एक यूनीक कोड जनरेट करने का अधिकार दिया है। इस कोड के साथ नई किआ सेल्टोस की खरीद पर लंबी वेटिंग की जगह पहली प्राथमिकता के साथ ग्राहक को एसयूवी डिलीवर की जाएगी। बता दें कि सेकेंड हैंड सेल्टोस मालिकों के पास भी ये अधिकार होगा।
कीमत का ऐलान जल्द होगा
किआ ने हाल में नई सेल्टोस फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया है जिसकी बुकिंग कंपनी 14 जुलाई से शुरू करने वाली है। ये कार का वर्ल्ड प्रीमियर था और जल्द ही इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा। कंपनी ने इसे कई बड़े बदलावों के साथ मार्केट में पेश किया है जो इसे मौजूदा सेल्टोस से बिल्कुल अलग बनाते हैं। दिखने में भले ही सेल्टोस फेसलिफ्ट पहले जैसी ही है, लेकिन एक्सटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसमें एडीएएस यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम का है जिससे नई सेल्टोस पहले से कई ज्यादा हाइटेक हो गई है।
सेफ्टी में हाइटेक हुई नई सेल्टोस
किआ इंडिया ने नई सेल्टोस को सेफ्टी के मामले में पहले से बहुत जोरदार बनाया है जिसमें एंट्री हुई है लेवल 2 एडीएएस की। इसके आ जाने से कार को अब 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स मिले हैं, वहीं इसके साथ 15 पेसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मिड-साइज एसयूवी के साथ किआ ने मौजूदा सेल्टोस वाले कई अन्य फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी के साथ हिल असिस्ट कंट्रोल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : Hyundai Exter कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में हुई लॉन्च, कीमत सुनकर बेच देंगे अपनी पुरानी कार
कितना दमदार है एसयूवी का इंजन
2023 किआ सेल्टोस के साथ कंपनी ने पहले वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 115 एचपी ताकत और 144 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है जो 115 एचपी ताकत के साथ 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। किआ ने नई सेल्टोस के साथ नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दोबारा पेश किया है जो 160 एचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये पिछले टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले 20 एचपी ताकत और 10 एनएम टॉर्क ज्यादा बनाता है। कंपनी ने नए इंजन को 6-स्पीड आईएमटी और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है।
इंटीरियर के बदलाव और मुकाबला
2023 सेल्टोस के केबिन में कंपनी ने कई सारे अपडेट्स दिए हैं जिनमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच हेड्स अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और बोस के 8-स्पीड सिस्टम के साथ साउंड मूड लैंप्स दिए हैं। कार के केबिन में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं जो 8-वे पावर्ड सीट हैं। यहां 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में नई किआ सेल्टोस का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और आगामी होंडा एलिवेट से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
ये हैं 2024 की सबसे अच्छी कारें, अपनी काबीलियत से जीता ग्राहकों का दिल
Tesla की भारत में एंट्री की चर्चा फिर हुई तेज, गुरुग्राम में जमीन तलाश रही कंपनी
5 डुअल टोन और 6 मोनोटोन रंगों में आएगी नई e Vitara, पहली Maruti Electric SUV
Maruti Suzuki Swift की बिक्री में लगातार आ रही गिरावट, ग्राहकों की दिलचस्पी बदली
शानदार लुक के साथ भारत में लॉन्च हुई 2025 Toyota Camry, जानें कितनी हाइटेक है कार
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited