क्या है K-Code, जानें इस कोड से कैसे ग्राहकों को फायदा पहुंचा रही है Kia India

Kia India ने हाल में 2023 Seltos SUV से पर्दा हटाया है जिसकी कीमत की घोषणा जल्द की जाने वाली है। कंपनी 14 जुलाई से नई Seltos Facelift की बुकिंग शुरू करेगी जिसके लिए ग्राहकों को K-Code बहुत काम आएगा।

सेकें हैं सेल्टो मालिको पा अधिका होग

मुख्य बातें
  • कैसे काम करता है कोड-के
  • किआ सेल्टोस पर होगा लागू
  • जल्द कीमत बताएगी कंपनी

2023 Kia Seltos Facelift What Is K-Code: किआ इंडिया जल्द 2023 सेल्टोस की कीमत उजागर करने वाली है और इसके लिए कंपनी ग्राहकों एक विशेष अधिकार देने वाली है। नई सेल्टोस उन ग्राहकों ग्राहकों को पहले मिलेगी जिनके पास कोड-के होगा। आप सोच रहे होंगे क्या है ये कोड-के? तो किआ ने मौजूदा सेल्टोस ग्राहकों को एक यूनीक कोड जनरेट करने का अधिकार दिया है। इस कोड के साथ नई किआ सेल्टोस की खरीद पर लंबी वेटिंग की जगह पहली प्राथमिकता के साथ ग्राहक को एसयूवी डिलीवर की जाएगी। बता दें कि सेकेंड हैंड सेल्टोस मालिकों के पास भी ये अधिकार होगा।

संबंधित खबरें

कीमत का ऐलान जल्द होगा

संबंधित खबरें

किआ ने हाल में नई सेल्टोस फेसलिफ्ट से पर्दा हटाया है जिसकी बुकिंग कंपनी 14 जुलाई से शुरू करने वाली है। ये कार का वर्ल्ड प्रीमियर था और जल्द ही इसकी कीमतों का ऐलान किया जाएगा। कंपनी ने इसे कई बड़े बदलावों के साथ मार्केट में पेश किया है जो इसे मौजूदा सेल्टोस से बिल्कुल अलग बनाते हैं। दिखने में भले ही सेल्टोस फेसलिफ्ट पहले जैसी ही है, लेकिन एक्सटीरियर में भी कई बदलाव देखने को मिले हैं। सबसे बड़ा बदलाव इसमें एडीएएस यानी एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम का है जिससे नई सेल्टोस पहले से कई ज्यादा हाइटेक हो गई है।

संबंधित खबरें
End Of Feed