होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kia Seltos का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट हुआ लॉन्च, कीमत और फीचर्स दोनों आकर्षक

Kia Seltos New Automatic Variant: Kia India ने अपनी पॉपुलर एसयूवी Seltos का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 15.40 लाख रुपये और 16.90 लाख रुपये रखी गई है।

Kia Seltos New Automatic Variant Launched In IndiaKia Seltos New Automatic Variant Launched In IndiaKia Seltos New Automatic Variant Launched In India

इनकी एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 15.40 लाख रुपये और 16.90 लाख रुपये रखी गई है

मुख्य बातें
  • किआ सेल्टोस का नया ऑटोमैटिक
  • भारत में दो नए वेरिएंट हुए लॉन्च
  • 15.40 लाख रुपये शुरुआती कीमत

Kia Seltos New Automatic Variant: किआ इंडिया ने अपनी पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस का नया ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने नए ऑटोमैटिक वेरिएंट को एचटीके प्लस सीवीटी और एचटीके प्लस डीजल एटी में उपलब्ध कराया है। इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 15.40 लाख रुपये और 16.90 लाख रुपये रखी गई है। अब तक सेल्टोस पेट्रोल के साथ सीवीटी गियरबॉक्स सिर्फ वेरिएंट में उपलब्ध था, इसकी एक्सशोरूम कीमत 16.60 लाख रुपये है। नए वेरिएंट के लॉन्च होने के बाद एचटीएक्स के मुकाबले एचटीके प्लस की कीमत 1.20 लाख रुपये ज्यादा है। Media की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है।

डीजल ऑटोमैटिक कितना महंगा

किआ इंडिया ने सेल्टोस के डीजल ऑटोमैटिक एचटीएक्स, जीटीएक्स प्लस एस, जीटीएक्स प्लस, एक्स-लाइन एस और एक्स-लाइन में उपलब्ध था। अब एचटीएक्स वेरिएंट वेरिएंट की तुलना में एचटीएक्स प्लस डीजल एटी की एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये बढ़ गई है। ये दोनों अब ऑटोमैटिक रेंज के सबसे महंगे यानी टॉप मॉडल बन चुके हैं। नई सेल्टोस एचटीके प्लस के साथ कंपनी ने एलईडी डीआरएल, 16-इंच के अलॉय व्हील्स, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वॉशर, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक ओआरवीएम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल और 8-इंच का टचस्क्रीन और वायरलेस फोन प्रोजेक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed