Kia Carens का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च, इस इंजन और गियरबॉक्स के साथ आई MPV

Kia Carens Prestige + (O): किआ इंडिया ने कारेंस एमपीवी का नया प्रेस्टीज प्लस ओ वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने 7-सीटर कंफिगरेशन में इसे लॉन्च किया है जिसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।

एमपीवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा

मुख्य बातें
  • किआ कारेंस का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च
  • 7-सीटर मॉडल में कंपनी ने किया पेश
  • एमपीवी के टॉप मॉडल में फीचर्स भी बढ़ें

Kia Carens Prestige + (O): किआ इंडिया ने सेल्टोस और सॉनेट में बदलाव और नए फीचर्स देने के बाद अब कारेंस का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। अब इस 3 कतार वाली एमपीवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने कारेंस के टॉप मॉडल एक्स लाइन के साथ डैशकैम, सभी खिड़कियों में ऑटोमैटिक अप और डाउन, वॉइस कमांड और 7 सीटर कंफिगरेशन जैसे फीचर्स बढ़ा दिए हैं। कुल मिलाकर अर्टिगा से मुकाबले में आगे बढ़ाने के लिए किआ कारेंस के साथ ये नए फीचर्स दिए गए हैं।

प्रेस्टीज प्लस ओ वेरिएंट

किआ कारेंस का नया प्रेस्टीज प्लस ओ वेरिएंट लॉन्च किया गया है जो 7-स्पीड डीसीटी और 6-स्पीड एटी के साथ आया है। ये वेरिएंट सनरूफ, एलईडी मैप लैंप और रूम लैंप दिए गए है। ये वेरिएंट 7-सीटर मॉडल है जो लेदर रैप्ड गियर नॉब, स्मार्ट की के साथ पुश बटन स्टार्ट, एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप, एलईडी डीआरएल और पोजिशन लैंप्स दिए गए हैं। कंपनी ने नए वेरिएंट को कीलेस एंट्री, 8-इंच डिजिटल ऑडियो सिस्टम, शार्कफिन एंटीना, स्टीयरिंग पर रिमोट कंट्रोल और अपडेटेड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed