2023 Kia Seltos के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च, भारतीय ग्राहकों को खूब रास आ रही एसयूवी
Kia India ने Seltos Facelift SUV के दो नए वेरिएंट्स लॉन्च कर दिए हैं जिनके नाम GTX+ (S) और X-Line (S) हैं। इन दोनों की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 19.39 लाख और 19.59 लाख रुपये रखी गई है।

दोनों नए वेरिएंट्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 19.39 लाख और 19.59 लाख रुपये रखी गई है।
- किआ सेल्टोस के दो नए वेरिएंट्स
- जीटीएक्स प्लस एस, एक्स-लाइन S
- दाम 19.39 लाख और 19.59 लाख
Kia Seltos New Variants: किआ इंडिया ने ग्राहकों के बीच पॉपुलरसेल्टोस फेसलिफ्ट के दो नए वेरिएंट्स पेश किए हैं, ये जीटीएक्स प्लस एस और एक्स-लाइन एस हैं। इन दोनों नए वेरिएंट्स की एक्सशोरूम कीमत क्रमशः 19.39 लाख और 19.59 लाख रुपये रखी गई है। किआ इंडिया ने करीब दो महीने पहले 2023 सेल्टोस एसयूवी की बुकिंग शुरू की थी और अब कंपनी ने इस कार के लिए 50,000 बुकिंग्स हासिल कर ली हैं। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से हर दिन सेल्टोस को 806 बुकिंग्स मिल रही है और कुल बुकिंग का 77 प्रतिशत हिस्सा टॉप मॉडल के लिए मिला है।
सेफ्टी में हाइटेक हुई नई सेल्टोस
किआ इंडिया ने नई सेल्टोस को सेफ्टी के मामले में पहले से बहुत जोरदार बनाया है जिसमें एंट्री हुई है लेवल 2 एडीएएस की। इसके आ जाने से कार को अब 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स मिले हैं, वहीं इसके साथ 15 पेसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मिड-साइज एसयूवी के साथ किआ ने मौजूदा सेल्टोस वाले कई अन्य फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी के साथ हिल असिस्ट कंट्रोल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : बवाल मचाने आ रही है अब तक की सबसे दमदार बजाज पल्सर, जानें इसके बारे में
कितना दमदार है एसयूवी का इंजन
2023 किआ सेल्टोस के साथ कंपनी ने पहले वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 115 एचपी ताकत और 144 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है जो 115 एचपी ताकत के साथ 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। किआ ने नई सेल्टोस के साथ नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दोबारा पेश किया है जो 160 एचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये पिछले टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले 20 एचपी ताकत और 10 एनएम टॉर्क ज्यादा बनाता है। कंपनी ने नए इंजन को 6-स्पीड आईएमटी और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है।
इंटीरियर के बदलाव और मुकाबला
2023 सेल्टोस के केबिन में कंपनी ने कई सारे अपडेट्स दिए हैं जिनमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच हेड्स अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और बोस के 8-स्पीड सिस्टम के साथ साउंड मूड लैंप्स दिए हैं। कार के केबिन में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं जो 8-वे पावर्ड सीट हैं। यहां 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में नई किआ सेल्टोस का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और आगामी होंडा एलिवेट से होने वाला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

ऑटोमोटिव जगत से जुड़े हर दिलचस्प और महत्वपूर्ण खबर हम यहां आपको समय पर देंगे। चाहे कारें हों या बाइक्स, इलेक्ट्रिक हो या हाईब्रिड सबके बारे में सच्ची औ...और देखें

टोयोटा फॉर्च्यूनर का जलवा बरकरार: भारत में हर दिन बिक रही इतनी यूनिट्स, बनाया रिकॉर्ड

Maruti Suzuki Cars Price List: ये रही मारुति कारों की लेटेस्ट प्राइस लिस्ट ! चेक करें सबसे सस्ती कौन-सी

EV चार्जिंग में बिजली फूंकने में दिल्ली नंबर वन, अन्य शहरों का यह हाल

अप्रैल 2025 में 4 फीसदी बढ़ी कार बिक्री, दोपहिया वाहनों की डिमांड में बड़ी गिरावट

सुरक्षा में अब नहीं होगा कोई कॉम्प्रोमाइज! Alto K10 और WagonR में मिलेंगे 6 एयरबैग्स, कंपनी ने की घोषणा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited