भारत मोबिलिटी एक्सपो में लॉन्च होगी 2025 Kia Carens! जानें कितनी बदल गई सस्ती MPV
Kia Carens Facelift Testing: किआ कारेंस का फेसलिफ्ट मॉडल आ रहा है जो बड़े अपडेट्स के साथ पेश किया जाएगा। पहले इसके 2024 के अंत तक लॉन्च होने की संभावना थी, लेकिन अब लगभग तय है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई किआ कारेंस को शोकेस किया जाएगा।
लगभग तय है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई किआ कारेंस को शोकेस किया जाएगा।
मुख्य बातें
- 2025 किआ कारेंस का डेब्यू जल्द
- भारत मोबिलिटी एक्सपो में दिखेगी!
- बड़े बदलावों के साथ आ रही कार
Kia Carens Facelift Testing: किआ बहुत जल्द ग्राहकों की चहेती कारेंस एमपीवी का फेसलिफ्ट मॉडल भारत में लॉन्च करने वाली है। देश के मार्केट में इस एमपीवी का जोरदार मुकाबला मौजूद है, इसके बावजूद ये अर्टिगा को दमदार टक्कर देती रही है। अब इसका फेसलिफ्ट मॉडल आ रहा है जो बड़े अपडेट्स के साथ पेश किया जाएगा। पहले इसके 2024 के अंत तक लॉन्च होने की संभावना थी, लेकिन अब लगभग तय है कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में नई किआ कारेंस को शोकेस किया जाएगा। हाल में इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो पूरी तरह स्टिकर्स से ढंकी हुई है, इसकी वजह से अपडेट की ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
नए में क्या-क्या मिलेगा
किआ कारेंस टेस्ट मॉडल को बड़े स्तर पर अपडेट किया गया है और स्टाइल के मामले में ये कुछ किआ ईवी5 जैसी दिखती है। इसके साथ कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों वाले फीचर्स मिलने की संभावना है, क्योंकि इसकी डिजाइन लैंग्वेज भी ईवी से मिलती है। कारेंस फेसलिफ्ट में दो 10.25-इंच के स्क्रीन मिलेंगे जो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट और ड्राइवर इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले के लिए होंगे। इसके अलावा एडीएएस, पैनोरमिक सनरूफ और 360 डिग्री कैमरा मिलने का भी अनुमान है।
कितना दमदार होगा इंजन
किआ कारेंस भारत में अपने किफायती इंजन और जोरदार माइलेज के लिए जानी जाती है। फेसलिफ्ट मॉडल में भी ग्राहकों को यही पेट्रोल और डीजल इंजन मिलने वाले हैं। कंपनी नई एमपीवी को दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन मिलेगा। इनमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प शामिल होंगे। यहां 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड आईएमटी और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन मिलने वाले हैं। मौजूदा कारें की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 10.52 लाख रुपये है, ऐसे में मुकाबले के हिसाब से कंपनी इस कीमत को आकर्षक बनाने वाली है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited