Kia ने वापस बुलाईं हजारों Seltos SUV, कहीं आपकी कार तो इस लिस्ट में नहीं
Kia Seltos Recalled In India: Kia India ने Seltos SUV के पेट्रोल CVT वेरिएंट के लिए रिकॉल जारी करते हुए 4,358 यूनिट वापस बुलाईं हैं। सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच किया गया है।
सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच किया गया है।
- किआ सेल्टोस के लिए रिकॉल जारी
- कंपनी ने वापस बुलाईं 4,358 एसयूवी
- फ्री में किया जाएगा मरम्मत का काम
Kia Seltos Recall: किआ इंडिया ने सेल्टोस एसयूवी की 4,358 यूनिट स्वैच्छिक रूप से वापस बुलाई हैं। कंपनी ने ये रिकॉल इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोल में संभावित खराबी के चलते किया है, इससे एसयूवी के सीवीटी गियरबॉक्स के परफॉर्मेंस में असर पड़ सकता है। बता दें कि ये रिकॉल पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट के लिए हुआ है और कंपनी प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क कर रही है। किआ इंडिया जांच और मरम्मत का काम मुफ्त में करने वाली है। सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच किया गया है।
कब हुआ उत्पादन
ये पहली बार नहीं है जब किआ ने रिकॉल जारी किया है, इससे पहले अक्टूबर 2022 और जून 2023 में भी कंपनी ने अपनी कारों के लिए रिकॉल जारी किए हैं। किआ सेल्टोस को भारतीय ग्राहकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। किआ इंडिया ने सेल्टोस डीजल को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12 लाख रुपये है। सेल्टोस डीजल के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये एसयूवी आईएमटी, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमैटिक और डीसीटी ऑटोमैटिक विकल्पों में उपलब्ध है। सेल्टोस डीजल के टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस की कीमत 18.28 लाख रुपये है।
सेफ्टी में हाइटेक सेल्टोस
किआ इंडिया ने नई सेल्टोस को सेफ्टी के मामले में पहले से बहुत जोरदार बनाया है जिसमें एंट्री हुई है लेवल 2 एडीएएस की। इसके आ जाने से कार को अब 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स मिले हैं, वहीं इसके साथ 15 पेसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मिड-साइज एसयूवी के साथ किआ ने मौजूदा सेल्टोस वाले कई अन्य फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी के साथ हिल असिस्ट कंट्रोल शामिल हैं।
ये भी पढ़ें : रेनॉ की क्विड इलेक्ट्रिक से हटा पर्दा, कम कमत में जल्द मिलने लगेगी ये आकर्षक हैचबैक
कितना दमदार है इंजन
किआ सेल्टोस के साथ कंपनी ने पहले वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है जो 115 एचपी ताकत और 144 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके अलावा 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी दिया गया है जो 115 एचपी ताकत के साथ 250 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। किआ ने नई सेल्टोस के साथ नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दोबारा पेश किया है जो 160 एचपी ताकत और 253 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये पिछले टर्बो पेट्रोल इंजन के मुकाबले 20 एचपी ताकत और 10 एनएम टॉर्क ज्यादा बनाता है। कंपनी ने नए इंजन को 6-स्पीड आईएमटी और डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया है।
जोरदार फीचर्स से लैस
Kia Seltos के केबिन में कंपनी ने कई सारे अपडेट्स दिए हैं जिनमें डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-इंच हेड्स अप डिस्प्ले, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक्स और बोस के 8-स्पीड सिस्टम के साथ साउंड मूड लैंप्स दिए हैं। कार के केबिन में वेंटिलेटेड सीट्स दी गई हैं जो 8-वे पावर्ड सीट हैं। यहां 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में नई किआ सेल्टोस का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा, फोक्सवैगन टाइगुन, स्कोडा कुशक और आगामी होंडा एलिवेट से जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
BYD Sealion 7 की बुकिंग Auto Expo 2025 में हुई शुरू, इस महीने लॉन्च होगी कार
MG ने पेश की नई M9 लग्जरी MPV, इस महीने से कंपनी शुरू करेगी कार की बुकिंग
Tata Motors ने जमाया Auto Expo में माहौल, Avinya X कॉन्सेप्ट से हटाया पर्दा
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited