होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Kia ने वापस बुलाईं हजारों Seltos SUV, कहीं आपकी कार तो इस लिस्ट में नहीं

Kia Seltos Recalled In India: Kia India ने Seltos SUV के पेट्रोल CVT वेरिएंट के लिए रिकॉल जारी करते हुए 4,358 यूनिट वापस बुलाईं हैं। सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच किया गया है।

Kia Seltos Recalled In IndiaKia Seltos Recalled In IndiaKia Seltos Recalled In India

सभी प्भावित ाहों का त्पादन 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 बी कि गया है

मुख्य बातें
  • किआ सेल्टोस के लिए रिकॉल जारी
  • कंपनी ने वापस बुलाईं 4,358 एसयूवी
  • फ्री में किया जाएगा मरम्मत का काम

Kia Seltos Recall: किआ इंडिया ने सेल्टोस एसयूवी की 4,358 यूनिट स्वैच्छिक रूप से वापस बुलाई हैं। कंपनी ने ये रिकॉल इलेक्ट्रॉनिक ऑयल पंप कंट्रोल में संभावित खराबी के चलते किया है, इससे एसयूवी के सीवीटी गियरबॉक्स के परफॉर्मेंस में असर पड़ सकता है। बता दें कि ये रिकॉल पेट्रोल सीवीटी वेरिएंट के लिए हुआ है और कंपनी प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क कर रही है। किआ इंडिया जांच और मरम्मत का काम मुफ्त में करने वाली है। सभी प्रभावित वाहनों का उत्पादन 28 फरवरी से 13 जुलाई 2023 के बीच किया गया है।

कब हुआ उत्पादन

ये पहली बार नहीं है जब किआ ने रिकॉल जारी किया है, इससे पहले अक्टूबर 2022 और जून 2023 में भी कंपनी ने अपनी कारों के लिए रिकॉल जारी किए हैं। किआ सेल्टोस को भारतीय ग्राहकों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है और अब कंपनी ने इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। किआ इंडिया ने सेल्टोस डीजल को मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 12 लाख रुपये है। सेल्टोस डीजल के मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ये एसयूवी आईएमटी, टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक, सीवीटी ऑटोमैटिक और डीसीटी ऑटोमैटिक विकल्पों में उपलब्ध है। सेल्टोस डीजल के टॉप मॉडल एचटीएक्स प्लस की कीमत 18.28 लाख रुपये है।

सेफ्टी में हाइटेक सेल्टोस

किआ इंडिया ने नई सेल्टोस को सेफ्टी के मामले में पहले से बहुत जोरदार बनाया है जिसमें एंट्री हुई है लेवल 2 एडीएएस की। इसके आ जाने से कार को अब 17 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट फीचर्स मिले हैं, वहीं इसके साथ 15 पेसिव सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। इस मिड-साइज एसयूवी के साथ किआ ने मौजूदा सेल्टोस वाले कई अन्य फीचर्स दिए हैं जिनमें 6 एयरबैग्स, फॉर्वर्ड कोलिजन वार्निंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलिजन वार्निंग, लेन कीप असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ईएससी के साथ हिल असिस्ट कंट्रोल शामिल हैं।

End Of Feed