अभी-अभी खरीदी है किआ की नई कारेंस? कहीं आपकी कार भी रिकॉल की लिस्ट में तो नहीं

किआ इंडिया ने लॉन्च के कुछ महीने बाद ही नई कारेंस एमपीवी का स्वैच्छिक रिकॉल जारी कर दिया है. कंपनी ने कुल 44,174 गाड़िया वापस बुलाई हैं जिनके एयरबैग कंट्रोलर मॉड्यूल में बड़ी खामी की जांच की जाने वाली है.

कि रे रबै कंटरोल मॉ्यू मे बड़ खा जा लि ंप 44,174 ूनि वाप ुला है

मुख्य बातें
  • किआ ने रिकॉल की कारेंस MPV
  • 44,174 गाड़ियां वापस बुलाई गईं
  • एयरबैग कंट्रोलर मॉड्यूल में खामी
Kia Carens Recalled In India: किआ इंडिया ने कुछ समय पहले ही कारेंस एमपीवी देश में लॉन्च की है और अब कंपनी ने इस किफायती कार के लिए रिकॉल भी जारी कर दिया है. किआ कारेंस के एयरबैग कंट्रोलर मॉड्यूल में बड़ी खामी की जांच के लिए कंपनी ने 44,174 यूनिट स्वैच्कि तौर पर वापस बुलाई हैं. ये कार किफयती होने की वजह से ग्राहकों में काफी पसंद की जा रही है, हालांकि कुछ समय पहले हुए ग्लोबल एनकैप के क्रैश टेस्ट में ये कार जोरदार प्रदर्शन नहीं कर पाई और सुरक्षा के लिए सिर्फ 3 सितारा रेटिंग दी गई है. कंपनी जल्द प्रभावित वाहनों के मालिकों से संपर्क करने वाली है. आप अपनी ओर से भी संबंधित किआ डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं और जांच का ये काम मुफ्त करा सकते हैं.
संबंधित खबरें
क्रैश टेस्ट में मिली कमजोर रेटिंग
संबंधित खबरें
कारेंस एमपीवी का क्रैश टेस्ट ग्लोबल एनकैप ने करके देखा है जिसमें ये कार सिर्फ 3 सितारा रेटिंग ही हासिल कर पाई है. इसमें वयस्कों और बच्चों दोनों की सुरक्षा के लिए ग्लोबल न्यू कार असेंसमेंट प्रोग्राम यानी जीएनकैप ने 3 सितारे इस एमपीवी को दिए हैं. भारत में बिकने वाली किआ कारेंस को बिल्कुल साधारण सेफ्टी फीचर्स से लैस किया गया है जिसमें दो फ्रंट एयरबैग्स, दो साइड बॉडी एयरबैग्स और दो हेड प्रोटैक्शन एयरबैग्स दिए गए हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी कारेंस के साथ सामान्य तौर पर दिया गया है.
संबंधित खबरें
End Of Feed