Kia ने बेचीं Sonet SUV की 3.68 लाख यूनिट, कल से नए मॉडल की बुकिंग शुरू

Kia India ने Sonet Compact SUV सितंबर 2020 में लॉन्च की थी और अब तक इसकी 3.68 लाख यूनिट भारत में बिक चुकी हैं। कंपनी 20 दिसंबर 2023 से नई सॉनेट फेसलिफ्ट एसयूवी की बुकिंग शुरू करने वाली है।

सॉने कॉम्पैक् एसयूव 3.69 ला यूनि बेचन आंकड़ पा लिय

मुख्य बातें
  • किआ सॉनेट फेसलिफ्ट की बिक्री
  • बिक चुकीं 3.68 लाख यूनिट SUV
  • जल्द लॉन्च होगी नई किआ सॉनेट

Kia Sonet Compact SUV Sales: किआ इंडिया ने सितंबर 2020 में नई सॉनेट भारतीय मार्केट में लॉन्च की थी और देश में आते ही ये ग्राहकों को खूब पसंद आई। कंपनी ने लॉन्च के सिर्फ 2 महीने में ही इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के लिए 50,000 बुकिंग्स हासिल कर ली थीं, इसके बाद 12 महीने में इसकी बिक्री का आंकड़ा 1 लाख यूनिट पार कर गया था। अब कंपनी ने घोषणा की है कि अब तक सॉनेट कॉम्पैक्ट एसयूवी की 3.69 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर लिया है। बता दें कि 20 दिसंबर से किआ इंडिया नई सॉनेट की बुकिंग लेना शुरू करेगी जिसके लॉन्च होने पर बुकिंग में बड़ी बढ़ोतरी होगी।

संबंधित खबरें

नई सॉनेट से हटा पर्दा

किआ इंडिया ने नई सॉनेट फेसलिफ्ट से पर्दा हटा लिया है और 20 दिसंबर 2023 से इसकी बुकिंग भारत में शुरू की जाएगी। कंपनी ने इसमें कुछ मामूली कॉस्मैटिक बदलाव किए हैं और कुछ नए फीचर्स के अलावा ये कार मौजूदा मॉडल जैसी ही है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के मुकाबले में आ चुकी ह्यून्दे एक्सटर वैसे तो इसी की फैमिली से है, लेकिन मार्केट में हंगामा बरपा दिया है। ऐसे में नई सॉनेट से ज्यादा उम्मीद की जा रही थी, लेकिन फेसलिफ्ट मॉडल से कुछ निराशा हाथ लगी है। कुल मिलाकर आकर्षक सिर्फ एडीएएस ही माना जा रहा है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : Maruti Suzuki करने वाली है बड़ा धमाका, जल्द आ रही 2024 WagonR Facelift

संबंधित खबरें
End Of Feed