Upcoming Kia Cars: Auto Expo 2023 में Kia India पेश करेगी 10 नई कारें, जानें कौन से प्रोडक्ट आएंगे

Kia India बहुत जल्द शुरू होने वाले Auto Expo 2023 में 10 नए प्रोडक्ट्स शोकेस करने का ऐलान किया है. इंडिया एक्सपो मार्ट के हॉल नं. 7 में अपना लंबा-चौड़ा पवेलियन तैयार किया है जो काफी व्यापक है.

कि मोट मे बड़ RV- KA4 स्पेश मोबिलिट सॉल्यूश पे करेग

मुख्य बातें
  • किआ इंडिया ला रही 10 नई कारें
  • ऑटो एक्सपो 2023 में होगी शोकेस
  • हॉल नं. 7 में लगाया गया पवेलियन

Kia Cars In Auto Expo 2023: भारत की सबसे तेजी से बढ़ती कार निर्माता कंपनी, किआ इंडिया, आगामी ऑटो एक्सपो 2023 में मोबिलिटी के भविष्य को प्रदर्शित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यहां पर कंपनी अपनी कॉन्सेप्ट EV को भी पेश करेगी, जिसे ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में इनोवेशन की झलक पेश करने के लिए कंपनी द्वारा विकसित और डिजाइन किया गया है। इस कॉन्सेप्ट EV के अलावा, देश के ऑटोमोबाइल बाजार में RV के क्षेत्र में अपनी लीडरशिप पोजिशन को और मजबूत करने के लिए, किआ इस मोटर शो में एक बड़ी RV- KA4 और स्पेशल मोबिलिटी सॉल्यूशन भी पेश करेगी। यहां आने वाले दर्शक पवेलियन के एक खास सेक्शन में किआ इंडिया के अब तक के जबर्दस्त सफर की झलक भी देख सकते हैं।

संबंधित खबरें

विजिटर्स बेहतरीन अनुभव प्राप्त करेंगे

संबंधित खबरें

एक्सपो के हॉल नं. 7 में करीब 3150 वर्ग मीटर क्षेत्र में किआ पवेलियन को स्थापित किया गया है। यहां किआ EV6 सिमुलेटर ज़ोन, किआ कनेक्ट का लाइव प्रदर्शन दिखाने वाले टेक्नोलॉजी ज़ोन, किआ की सफलता के सफर को दिखाने वाली KIN वॉल ऑफ़ फ़ेम और स्मार्ट प्लास्टिक रीसाइक्लिंग यूनिट जैसी दर्शकों को एंगेज करने वाली कई एक्टिविटीज़ के साथ विजिटर्स एक बेहतरीन अनुभव प्राप्त करेंगे।

संबंधित खबरें
End Of Feed