नई Kia Carnival की बुकिंग 16 सितंबर से होगी शुरू, जानें कितने में आर्डर कर पाएंगे
2024 Kia Carnival Pre-Booking Date: किआ इंडिया ने नई कार्निवल एमीपवी की प्री-बुकिंग शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। नई किआ कार्निवल लिमोजिन की प्री लॉन्च बुकिंग भारत में 16 सितंबर 2024 से शुरू करने वाली है। इस प्रीमियम एमपीवी में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 2 लाख रुपये के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं।
दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 2 लाख रुपये के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं।
- 2024 Kia Carnival MPV
- 16 सितंबर से शुरू हेगी बुकिंग
- 2 लाख रुपये में आर्डर कर लेंगे
2024 Kia Carnival Pre-Booking Date: किआ इंडिया 3 अक्टूबर को भारतीय मार्केट में नई कार्निवल एमपीवी लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है। नई किआ कार्निवल लिमोजिन की प्री लॉन्च बुकिंग भारत में 16 सितंबर 2024 से शुरू करने वाली है। इस प्रीमियम एमपीवी में दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 2 लाख रुपये के साथ इसकी बुकिंग करा सकते हैं। फिलहाल नई एमपीवी को देश में पूरी तरह आयात करके बेचा जाएगा, वहीं आने वाले समय में इसकी लोकल असेंबली शुरू करेगी। यही वजह है कि इसकी कीमत कुछ ज्यादा होगी।
कार्निवल को मिलेगी 2 सनरूफ
कंपनी ने नई कार का टीजर जारी किया है जिसमें कार्निवल को मिली 2 सनरूफ की पुष्टि हो गई है। नई कार्निवल इंपोर्टेड होगी यानी भारतीय मार्केट में इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कंपनी ने इस प्रीमियम एमपीवी का नया टीजर जारी किया है जिसमें इसके बदलाव सामने आ गए हैं। इसके साथ 12.3 इंच के दो स्क्रीन टचस्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए, दो सनरूफ, रियर डैश कैम्स, हेड्स अप डिस्प्ले और डिजिटल रियर व्यू मिरर के साथ एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ये भी पढ़ें : 2025 Tata Punch Facelift टेस्टिंग के दौरान दिखी, नए फीचर्स की जानकारी आई सामने
डीलरशिप लेवल पर बुकिंग शुरू
2024 किआ कार्निवल एमपीवी की भारतीय मार्केट में डीलरशिप लेवल पर यानी अनाधिकारिक बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 1 लाख रुपये टोकन देकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं। ये पूरी तरह रिफंडेबल अमाउंट होगा। डीलरशिप से मिली जानकारी के अनुसार भारतीय मार्केट में नई कार्निवल का फुली लोडेड या कहें तो टॉप मॉडल लॉन्च किया जाएगा। कंपनी 2 या 3 रंगों के विकल्प कार्निवल के अपडेटेड मॉडल को दिए जाएंगे, इसमें सफेद और काला रंग शामिल होंगे।
7, 9 और 11 सीटर विकल्प
विदेशी मार्केट में बेची जा रही नई किआ कार्निवल एमपीवी को 7 सीटर, 9 सीटर और 11 सीटर विकल्पों में पेश किया गया है। यहां भी इसे इन्हीं विकल्पों में पेश किया जा सकता है। अनुमान है कि नई कार्निवल को 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, इसके अलावा 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल हाईब्रिड इंजन भी भारतीय मार्केट में पेश किया जा सकता है। कंपनी भारत में ये प्रीमियम एमपीवी 3 अक्टूबर को ला रही है जिसका सीधा कोई मुकाबला भारतीय मार्केट में शामिल नहीं है। इससके मुकाबले टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस आती है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 18.92 लाख रुपये से 30.98 लाख रुपये के बीच है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Upcoming Cars In India: हुंडई क्रेटा EV से Tata सिएरा EV तक, 2025 में लॉन्च हो सकती हैं ये इलेक्ट्रिक कारें
छोटे साइज के ये दो इलेक्ट्रिक वाहन भारत में हुए लॉन्च, भीड़ में भी भागेंगे सरपट
Kia Syros में मिलने वाले ये 5 फीचर्स, Kia Seltos और Kia Sonet में नहीं आते नजर
Bajaj Chetak Electric Launched in India: सबसे सस्ता चेतक इलेक्ट्रिक भारत में लॉन्च, कीमत 1 लाख से भी कम
Skoda Superb पर मिल रहा छप्परफाड़ डिस्काउंट, लपक लिया ऑफर तो बचेंगे 18 लाख रुपये
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited